
कोरोना की चपेट में टीवी और फिल्म इंडस्ट्री सेलेब्स, शूटिंग रुकने से होगा भारी नुकसान
AajTak
बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. एक के बाद एक सेलेब कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. मुंबई में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इस लिस्ट में कई बड़े सितारों के नाम शामिल हैं.
बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. एक के बाद एक सेलेब कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. मुंबई में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इस लिस्ट में कई बड़े सितारों के नाम शामिल हैं. कोरोना संक्रमित पाए जाने का मतलब है, कम से कम 14 दिन के लिए घर पर क्वारनटीन होना. ऐसे में टीवी और फिल्मों की शूटिंग रुकी है. इंडस्ट्री को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. भूमि पेडनेक भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. यह अपने को-एक्टर विक्की कौशल संग फिल्म 'मिस्टर लेले' की शूटिंग में व्यस्त थीं. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भूमि ने जानकारी दी और कहा कि टच में आए सभी लोग अपनी जांच करे लें. भूमि इस समय घर पर क्वारनटीन में हैं.More Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












