
'कोई सपना भी बो जाए तो कच्छ उसे वटवृक्ष बनाने में जुट जाता है', भुज में बोले PM मोदी
AajTak
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भुज में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने कहा कि यहां की जमीन ऐसी है कि जो एक बार यहां आ गया, वो इसे भूल नहीं पाता. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोग कहते थे कि कच्छ कभी खड़ा नहीं हो पाएगा. लेकिन कच्छ ने इसे गलत साबित कर दिखाया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है. पीएम मोदी ने रविवार को भुज में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने कहा कि यहां की जमीन ऐसी है कि जो एक बार यहां आ गया, वो इसे भूल नहीं पाता. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोग कहते थे कि कच्छ कभी खड़ा नहीं हो पाएगा. लेकिन कच्छ ने इसे गलत साबित कर दिखाया. उन्होंने कहा कि रास्ते चलते भी कोई व्यक्ति सपना बो जाए तो पूरा कच्छ उस सपने को वटवृक्ष बनाने में जुट जाता है.
पीएम मोदी ने कहा कि जब भूकंप आया था, तब मैं दिल्ली में था. भूकंप का एहसास दिल्ली में भी हुआ था, और कुछ ही घंटों में मैं दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचा और दूसरे दिन मैं कच्छ पहुंच गया. पीएम ने कहा कि मैं पूरा दिन चौबारी में रहा था, फिर शाम को तिरंबू गांव चला गया था. मेरे साथ मेरे कैबिनेट के सारे सदस्य गुजरात में जहां-जहां भूकंप की आपदा आई थी, वहां पर दिवाली के दिन सभी के दुख में शरीक हुए थे. मुश्किल भरे उन दिनों में मैंने बड़े आत्मविश्वास के साथ कहा था कि हम आपदा को अवसर में बदल के रहेंगे. मैंने यह भी कहा था आपको जो दिखता है. उस रण में मुझे भारत का तोरण दिखता है.
कच्छ की धरती से मेरा बहुत लंबा नाता रहा है. अनगिनत नाम हैं जो मेरे सामने उभर कर कर आते हैं. उन्होंने कहा कि आज जब मैं लाल किले से कहता हूं कि भारत 2047 डेवलप कंट्री बनेगा, जिन्होंने मुझे कच्छ में सुना है, देखा है कि भूकंप के उस कालखंड में विपरीत परिस्थिति में मैंने जो कहा था और आज आपकी आंखों के सामने है. इसीलिए कहता हूं कि आज हिंदुस्तान में आपको बहुत कुछ कमियां नजर आती होंगी. मैं आज 2047 का सपना देख रहा हूं कि जैसा मैंने 2001-2002 में देखा था.
ये भी देखें

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.

पानीपत कांड में आरोपी पूनम के पति नवीन ने कहा कि बच्चों को जैसे पानी में तड़पाकर मारा गया, वैसे ही उसकी पत्नी को भी कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उसने किसी भी तांत्रिक कनेक्शन से इनकार किया. वहीं, पूनम की मां सुनीता देवी ने कहा कि बेटी शादी से पहले बिल्कुल सामान्य थी और कभी किसी बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचाया. उन्होंने स्वीकारा कि यदि उसने यह अपराध किया है तो उसे उसकी सजा जरूर मिलनी चाहिए.










