
कॉमेडियन के माफीनामे पर Priyanka Chopra ने दिया जवाब, 'कम से कम नाम गूगल कर लेतीं'
AajTak
Rosie O'Donnell ने अपने माफी वाले वीडियो में प्रियंका चोपड़ा को 'कोई चोपड़ा' और 'निक की चोपड़ा पत्नी' कहकर बुलाया था. अपनी प्राइवेट बातचीत के बारे में रोजी का यूं बात करना प्रियंका चोपड़ा को खास पसंद नहीं आया है. प्रियंका ने कहा कि पब्लिक में माफी मांगने से पहले रोजी को कम से कम उनका नाम तो गूगल कर लेना चाहिए था.
प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर से सुर्खियों में बनी हुई हैं. हॉलीवुड की कॉमेडियन और एक्ट्रेस Rosie O'Donnell ने हाल ही में देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा से पब्लिक में माफी मांगी थी. रोजी ने टिक टॉक पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में उन्होंने बताया था कि कैसे प्रियंका से मिलने पर वह उन्हें पहचान नहीं पाई थीं और दोनों के बीच अजीब बातचीत हुई थी. अब Rosie O'Donnell की इस माफी पर प्रियंका का रिएक्शन आया है.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












