
कैसे बना था 'संदेशे आते हैं' गाना, अनु मलिक ने रोते हुए बनाई थी धुन, जावेद अख्तर ने लिखा गीत
AajTak
'बॉर्डर' फिल्म का गीत 'संदेशे आते हैं' किसी की भी आंखों को नम करने के लिए काफी है. अनु मलिक ने जिस तरह इसे कंपोज किया, वो करते वक्त उनकी आंखों से भी आंसू बहने लगे थे. लेकिन क्यों? आइए, इस आइकॉनिक गाने की पूरी मेकिंग के बारे में जानते हैं.
डायरेक्टर जेपी दत्ता की फिल्म 'बॉर्डर' 1997 में आई थी, जो आज भी लाखों लोगों की पसंदीदा फिल्म मानी जाती है. इसमें दिखाए गए सीन्स अभी भी रोंगटे खड़े कर देते हैं. सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना समेत सभी एक्टर्स ने फिल्म में दमदार परफॉर्मेंस देकर करोड़ों देशवासियों को अपने जवानों पर गर्व महसूस करने का मौका दिया था.
'बॉर्डर' का आइकॉनिक गाना 'संदेशे आते हैं'
'बॉर्डर' फिल्म की यूं तो कई खासियत है. लेकिन उनमें से एक फिल्म के आइकॉनिक गाने भी हैं, जो इसे देखने के एक्सपीरियंस को दोगुना कर देते हैं. इसका सबसे शानदार गाना 'संदेशे आते हैं' माना जाता है, जो हमारे जवानों की जिंदगी को संक्षेप में बताकर आंखें नम कर देता है. इस गाने को लेजेंडरी राइटर जावेद अख्तर ने लिखा था.
'संदेशे आते हैं' को बनाने की कहानी भी अपने आप में काफी दिलचस्प है. अनु मलिक, जिन्होंने इसे कंपोज किया, उन्होंने कई बार इस गाने को बनाने की पूरी कहानी सुनाई है. वो बताते हैं कि इस गाने को बनाना उनके लिए बिल्कुल आसान नहीं था क्योंकि कंपोजर तब अपनी जिंदगी में बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहे थे. अनु मलिक उस दौरान काफी चटपटे और रोमांटिक गाने बनाया करते थे. उनके गाने हर फिल्म की जान होते थे.
लेकिन 'बॉर्डर' फिल्म में चटपटे और रोमांटिक गानों का कोई काम नहीं था. उस फिल्म में सिर्फ जोशीले और इमोशनल गानों की जरूरत थी, जिसके लिए जेपी दत्ता और जावेद अख्तर ने अनु मलिक को चुना. उनके मुताबिक, कंपोजर में वो ताकत थी कि वो ऐसा गाना बना सकते हैं, जो लोगों को पल भर में रुला सकता है. हालांकि अनु मलिक इस मुश्किल में फंस चुके थे कि वो इस गाने को कैसे बनाएंगे.
क्यों रोने लगे थे अनु मलिक?

नया साल नया भौकाल... 'धुरंधर' ने साल के पहले दिन जमाया रंग, अकेले ही किया 4 फिल्मों के बराबर कलेक्शन
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए जनता ने रणवीर सिंह की 'धुरंधर' का साथ चुना. 2026 के पहले ही दिन 'धुरंधर' ने कई थिएटर्स को 'हाउसफुल' कर दिया. 1 जनवरी को इसका कलेक्शन, बॉक्स ऑफिस पर चल रही 4 बड़ी फिल्मों के बराबर रहा.












