
कैलिफोर्निया मास शूटिंग का आरोपी 72 साल का शख्स, मिली लाश, इस साल अब तक अमेरिका में मास शूटिंग की 33 घटनाएं
AajTak
अमेरिकी मीडिया ने सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि मॉन्टेर पार्क में चीनी नव वर्ष समारोह का आयोजन किया जा रहा था. शनिवार की रात करीब 10 बजे (अमेरिका के समयानुसार) यहां ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. इस दौरान यहां पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे.
अमेरिका के कैलिफोर्निया में बीते दिन एक बार फिर अंधाधुंध फायरिंग का मामला सामने आया. इस फायरिंग में 16 लोगों को गोली लगी, जिसमें दस की मौत हो गई और बाकी की हालत नाजुक बताई जा रही है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं हमलावर ने खुद को भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि इस घटना को अंजाम देने में कोई और शख्स शामिल था या नहीं? वहीं पुलिस की जांच अभी जारी है. फिलहाल ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वारदात को अंजाम देने के पीछे हमलावर का उद्देश्य क्या था. बता दें कि कैलिफोर्निया के मोंटेर पार्क में जिस हमलावर ने अंधाधुंध गोलीबारी कर 10 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था, उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संदिग्ध हमलावर का नाम हू कैन ट्रान (Huu Can Tran) है, उसकी उम्र 72 साल थी. इस घटना पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दुख जाहिर किया है. उन्होंने मृतकों के सम्मान में अमेरिकी झंडे को आधा झुका रखने का आदेश दिया. एक जानकारी के मुताबिक कैलिफोर्निया में हुई ये फायरिंग की घटना साल 2023 की 33वीं मास शूटिंग थी. वहीं इस तरह का यह पांचवां सामूहिक हत्याकांड भी है. इससे पहले मार्च 2022 में टेक्सास में एक गनमैन ने फायरिंग कर 21 लोगों की हत्या कर दी थी. ऐसे में इस साल यानी कि 2023 में, एक नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन गन वायलेंस आर्काइव ने दावा किया कि इस तरह की सामूहिक फायरिंग की घटनाओं में 2,500 से अधिक मौतें दर्ज की गई हैं. साल 2022 में मास फायरिंग की 647 घटनाएं हुईं, जिसमें से 28 सामूहिक हत्याएं थीं.शनिवार को हुई ताबड़तोड़ फायरिंग अमेरिकी मीडिया के मुताबिक मॉन्टेरी पार्क में चीनी नव वर्ष समारोह का आयोजन किया गया था. शनिवार की रात करीब 10 बजे (अमिरका के समयानुसार) यहां ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. इस दौरान यहां पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे. मोंटेरे पार्क लॉस एंजिल्स काउंटी का एक शहर है, जो लॉस एंजिल्स के डाउनटाउन से लगभग 7 मील (11 किमी) दूर है. बता दें कि इससे पहले हाल ही में कैलिफोर्निया के गोशेन में एक घर में गोलीबारी हुई थी. जिसमें 17 वर्षीय मां और छह महीने के बच्चे सहित छह लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने इसे टारगेट किलिंग करार दिया था. तुलारे काउंटी के शेरिफ माइक बॉउड्रीक्स ने बताया था कि हार्वेस्ट रोड के 6800 ब्लॉक में छह लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना में दो थे, जो पकड़े नहीं गए. यह हिंसा नहीं, बल्कि टारगेट किलिंग थी.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजतक के 'वर्ल्ड एक्सक्लूसिव' इंटरव्यू में दुनिया के बदलते समीकरणों और भारत के साथ मजबूत संबंधों के भविष्य पर खुलकर बात की. पुतिन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी किसी के दबाव में काम नहीं करते. उन्होंने भारत को विश्व विकास की आधारशिला बताया और स्पेस, न्यूक्लियर तकनीक समेत रक्षा और AI में साझेदारी पर जोर दिया.

पुतिन ने कहा कि अफगानिस्तान की सरकार ने बहुत कुछ किया है. और अब वो आतंकियों और उनके संगठनों को चिह्नि्त कर रहे हैं. उदाहरण के तौर पर इस्लामिक स्टेट और इसी तरह के कई संगठनों को उन्होंने अलग-थलग किया है. अफगानिस्तान के नेतृत्व ने ड्रग्स नेटवर्क पर भी कार्रवाई की है. और वो इस पर और सख्ती करने वाले हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि वहां जो होता है उसका असर होता है.

भारत दौरे से ठीक पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजतक को दिए अपने 100 मिनट के सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में भारत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, G8 और क्रिमिया को लेकर कई अहम बातें कही हैं. इंटरव्यू में पुतिन ने ना सिर्फ भारत की प्रगति की तारीफ की, बल्कि रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाई देने का भरोसा भी जताया.

यूक्रेन युद्ध के बीच पुतिन का आजतक से ये खास इंटरव्यू इसलिए अहम हो जाता है क्योंकि इसमें पहली बार रूस ने ट्रंप की शांति कोशिशों को इतनी मजबूती से स्वीकारा है. पुतिन ने संकेत दिया कि मानवीय नुकसान, राजनीतिक दबाव और आर्थिक हित, ये तीनों वजहें अमेरिका को हल तलाशने पर मजबूर कर रही हैं. हालांकि बड़ी प्रगति पर अभी भी पर्दा है, लेकिन वार्ताओं ने एक संभावित नई शुरुआत की उम्मीद जरूर जगाई है.

अब लगभग चार घंटे बाकी हैं जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरे पर पहुंचेंगे. उनका विमान शाम 6 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली एयरपोर्ट पर आएगा. करीब चार साल बाद पुतिन भारत आ रहे हैं, जो 2021 में भारत आने के बाद पहली बार है. इस बीच पुतिन के भारत दौरे से पहले MEA ने दोनों देशों के संबंध का वीडियो जारी किया है.








