
केंद्र सरकार ने जामिया को दी मेडिकल कॉलेज बनाने की परमिशन, अब मिडिल ईस्ट में कैंपस खोलने का लक्ष्य
AajTak
जामिया विश्वविद्यालय के शताब्दिक कन्वोकेशन के अवसर पर वीसी प्रोफेसर नजमा अख्तर ने कहा कि हमारे पास डेंटिस्ट्री, फिजियोथेरेपी, फर्स्ट एड हेल्थ सेंटर हैं, लेकिन जामिया में एक मेडिकल कॉलेज नहीं था. अब मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि जामिया को कैंपस में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की अनुमति दी गई है.
जामिया मिलिया इसलामिया विश्वविद्यालय, नई दिल्ली में ने छात्रों को बड़ी खुशखबरी दी है. जामिया की वाइस चांसलर प्रोफेसर नजमा अख्तर ने घोषणा की है कि केंद्र सरकार ने उन्हें मेडिकल कॉलेज शुरू करने की परमिशन दे दी है. कुछ ही दिनों में मेडिकल कॉलेज का सपना पूरा होगा. जामिया वीसी ने शैक्षणिक वर्ष 2019 और 2020 में पास हुए छात्रों के लिए 23 जुलाई को आयोजित शताब्दी दीक्षांत समारोह में इसकी जानकारी दी.
जामिया में मेडिकल कॉलेज की परमिशन मिली: वीसी जामिया विश्वविद्यालय के शताब्दिक कन्वोकेशन के अवसर पर वीसी प्रोफेसर नजमा अख्तर ने कहा कि हमारे पास डेंटिस्ट्री, फिजियोथेरेपी, फर्स्ट एड हेल्थ सेंटर हैं, लेकिन जामिया में एक मेडिकल कॉलेज नहीं है. एक वीसी के रूप में, मैंने हमेशा अपने छात्रों और फैकल्टी की ओर से एक मेडिकल कॉलेज के लिए अनुरोध किया है. हमने इसके लिए भारत सरकार से अनुरोध किया, और अब मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि जामिया को कैंपस में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की अनुमति दी गई है.
अब मिडिल ईस्ट में कैंपस खोलने का लक्ष्य जामिया की वीसी ने यह भी घोषणा की कि जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय जल्द ही मिडिल ईस्ट में एक इंटरनेशनल कैंपस खोलने का लक्ष्य बना रहा है. वीसी ने यह भी बताया कि कैसे जेएमआई ने लगातार दूसरे वर्ष NIRF रैंकिंग में टॉप 3 संस्थानों में रैंक हासिल की है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में, जामिया ने अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में भी स्थान हासिल किया है.
#WATCH मैं यह बताना चाहूंगी कि केंद्र सरकार ने जामिया मिलिया इस्लामिया(JMI) में मेडिकल कॉलेज शुरू करने की अनुमति दे दी है: जामिया मिलिया इस्लामिया की कुलपति नजमा अख़्तर, दिल्ली pic.twitter.com/7zlEnXk2t4
12,500 से ज्यादा छात्रों को डिग्री-डिप्लोमा से किया सम्मानित जामिया मिलिया इस्लामिया के शताब्दिक कन्वोकेशन के अवसर पर विज्ञान भवन में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, MP जावेद अली खान और सांसद कुंवर दानिश अली मौजूद रहे. दीक्षांत समारोह के दौरान, 2019 और 2020 में स्नातक करने वाले स्वर्ण पदक विजेताओं सहित 12,500 से अधिक छात्रों को डिग्री और डिप्लोमा से सम्मानित किया गया.
जाकिर हुसैन को याद करते हुए शिक्षा मंत्री ने कही ये बात जेएमाई के दीक्षांत समारोह में भारत के पूर्व राष्ट्रपति (1967-69) जाकिर हुसैन के एक बयान का हवाला देते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, 'शिक्षा हमारे लोकतांत्रिक जीवन की सांस है. शिक्षा को जीवन की मुख्य सूचनात्मक शक्ति के रूप में देखें. यह शिक्षा है जो हमें भविष्य की एक सामान्य दृष्टि दे सकती है और हमारे अंदर बौद्धिक और नैतिक ऊर्जा पैदा कर सकती है. शिक्षा ही पुराने मूल्यों को संरक्षित कर सकती है.' उन्होंने कहा 'जाकिर हुसैन हमेशा कहते थे कि शिक्षा हमें यह दृष्टि देती है कि कौन से पुराने मूल्यों को अपनाना सही है और किन्हें छोड़ना है. शिक्षा ही भविष्य के लिए प्रयास करने वालों को नए मूल्य दे सकती है.'

'भारत से प्यार है, लेकिन अमेरिका ने मेरी जिंदगी बदल दी'... अमेरिका में रहने वाले युवक की पोस्ट वायरल
वेणु अमेरिका में रहते हैं और एक इंवेस्टर हैं. उन्होंने बताया कि अमेरिका आने के बाद उनकी सोच और जिंदगी बदल गई. यहां मेहनत, अनुशासन और धैर्य की बहुत कद्र होती है. जो ईमानदारी से मेहनत करता है और जोखिम लेने को तैयार है, वह आगे बढ़ सकता है.

चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। 19 जनवरी 2026 को चांदी तीन लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई. 2004 में चांदी की कीमत मात्र दस हजार रुपये प्रति किलो थी, जो अब तीन सौ गुना बढ़ चुकी है. अगर ये रफ्तार जारी रही तो 2030 तक चांदी बारह लाख रुपये प्रति किलो, 2040 तक एक करोड़ और 2050 तक तीन से पाँच करोड़ रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है.

Aaj 20 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 20 जनवरी 2026, दिन- मंगलवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, द्वितीया तिथि , श्रवण नक्षत्र दोपहर 13.06 बजे तक फिर धनिष्ठा नक्षत्र, चंद्रमा- मकर में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.11 बजे से दोपहर 12.53 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 15.11 बजे से दोपहर 16.31 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.

प्रयागराज के माघ मेले में मौनी अमावस्या के अवसर पर आश्चर्यजनक और अविश्वसनीय दृश्य दिखे. इस बार 4 करोड़ 52 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में अमृत स्नान किया, जो कई देशों की आबादी से भी अधिक है. अमृत स्नान को राजसी स्नान के नाम से जाना जाता है, जहां 13 अखाड़ों के नागा साधु हाथी, घोड़े और रथ पर सवार होकर भव्यता के साथ संगम में स्नान करते हैं.

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.








