
कृति की बहन Nupur Sanon को डेट कर रहे Stebin Ben, सिंगर ने तोड़ी चुप्पी
AajTak
पोस्ट के पीछे की सच्चाई बताते हुए स्टैबिन बेन ने कहा कि हम दोनों ही साथ में अपने फैन्स को शुक्रिया अदा करना चाहते थे कि साल 2021 में उन्होंने हमें और हमारे काम को इतना प्यार दिया. हालांकि, नूपुर सेनन, स्टैबिन बेन के लिए काफी स्पेशल हैं, इस बात को सिंगर ने कबूल किया है.
सिंगर स्टैबिन बेन और एक्ट्रेस नूपुर सेनन ने न्यू ईयर ईवनिंग की एक फोटो पोस्ट की थी, जिसके बाद दोनों के रिलेशनशिप की चर्चाएं होने लगीं. सोशल मीडिया पर कई लोगों का कहना यह भी है कि दोनों ने अपने तरीके से फोटो के जरिए हिंट देते हुए रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया है. वहीं, सिंगर स्टैबिन बेन का कहना है कि दोनों ने कोई रिलेशनशिप ऑफिशियल नहीं किया है. पोस्ट में कहीं भी ये नहीं लिखा है कि वे दोनों डेट कर रहे हैं.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












