
कुटाई हुई तो बेकाबू हुआ पाकिस्तानी गेंदबाज...अभिषेक से भिड़ा, गिल-शाहीन के बीच भी 'जंग'
AajTak
हारिस रऊफ और अभिषेक शर्मा के बीच जमकर कहासुनी हुई. उससे पहले शुभमन गिल और शाहीन आफरीदी के बीच भी थोड़ी बहुत बहस देखने को मिली थी. पाकिस्तानी टीम भारत के सलामी बल्लेबाजों के आगे बेबस नजर आए.
भारत और पाकिस्तान के बीच 21 सितंबर (रविवार) को आयोजित एशिया के सुपर-चार मुकाबले में मैदान पर तनातनी देखने को मिली. मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने 5 विकेट पर 171 रन बनाए थे. जब भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा क्रीज पर उतरे, तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने उन्हें भड़काने की कोशिश की.
दोनों खिलाड़ियों ने बल्ले से चौके-छक्कों की बरसात कर इसका जवाब दिया. हालांकि जब पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने सीमा लांघी तो जुबानी जंग भी शुरू हो गई. भारतीय पारी के पांचवें ओवर में हारिस रऊफ और अभिषेक शर्मा के बीच खूब बहस हुई. रऊफ के उस ओवर में दूसरी गेंद पर अभिषेक शर्मा ने चौका लगाया. फिर तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना, इसके बाद हारिस रऊफ अभिषेक शर्मा से बात की, दोनों एक-दूसरे पर जुबानी हमला बोलते हैं.
फिर हारिस आसमान की ओर देखते हैं और कुछ कहते सुनाई देते हैं. जब आखिरी गेंद पर अभिषेक शर्मा ने चौका लगाया तो मामला काफी गंभीर हो गया. अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ के बीच और बातचीत होती है. मैदानी अंपायर गाजी सोहेल को दखल देना पड़ता है.

IPL 2026 का आयोजन 26 मार्च से 31 मई के बीच होगा. 19वां सीजन पुरुषों के टी20 वर्ल्ड कप के खत्म होने के करीब तीन हफ्ते बाद शुरू होगा, जो 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा. लगातार दूसरे साल IPL की तारीखें पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से टकराएंगी, जिसका आयोजन 26 मार्च से 3 मई के बीच तय है.












