
किसी ने उतारे कपड़े, तो कोई हुआ बेहोश... यहां फ्लाइट में गर्मी से लोगों का हुआ बुरा हाल, देखें VIDEOS
AajTak
यात्रियों को प्लेन से बाहर निकलने और आगे के निर्देशों का इंतजार करने के लिए एथेंस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की टर्मिनल बिल्डिंग में लौटने को कहा गया. वीडियो में लोगों को गर्मी के कारण संघर्ष करते देखा जा सकता है.
ग्रीस के एथेंस से दोहा जा रही कतर एयरवेज की फ्लाइट में विमान का एयर कंडीशनिंग सिस्टम फेल होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वो तीन घंटे से अधिक समय तक भीषण गर्मी में रहने को मजबूर हुए. रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लाइट में तकनीकी खराबी के कारण यात्रियों को पसीना आ रहा था और कुछ ने तो गर्मी के कारण अपने कपड़े भी उतार दिए. जबकि कुछ लोग बेहोश हो गए.
स्पोर्ट्स मसाज थेरेपिस्ट गर्थ कॉलिन्स ने फ्लाइट में सवार थाई फाइटर डेमियन कॉलिन्स का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें डेमियन को बुरी तरह पसीना आते हुए देखा जा सकता है, जबकि उनके पीछे के खड़े लोग लगातार खुद को पंखा कर रहे हैं. लोग इस दौरान खुद को हाइड्रेट करने की कोशिश करते दिखे.
गार्थ ने डेमियन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा 'डेमियन कोलिन्स, जब वह @qatarairways की फ्लाइट QR204 में 3.5 घंटे तक बंद दरवाजों में रहे, कोई एयर कूलिंग नहीं थी, और कुछ खाने को नहीं था, लोग बाहर निकल रहे थे और घबरा रहे थे. डेमियन एक फिट प्रशिक्षित एथलीट हैं, तो आप किसी भी सामान्य व्यक्ति को इससे कितना खतरा होगा, इसकी कल्पना कर सकते हैं. वर्तमान में, यात्री यह जानने के लिए चेक-इन काउंटरों पर कतार में खड़े हैं कि उन्हें एथेंस से कब बाहर निकाला जाएगा और दोहा में उनकी कनेक्टिंग उड़ानों के बारे में क्या किया जाएगा.'
गार्थ कॉलिन्स के अनुसार, विमान के एक अन्य वीडियो में लोगों को गर्मी के कारण संघर्ष करते देखा जा सकता है और वो इनफ्लाइट मैगजीन्स से खुद को पंखा कर रहे हैं. द मिरर के अनुसार, यात्रियों को प्लेन से बाहर निकलने और आगे के निर्देशों का इंतजार करने के लिए एथेंस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की टर्मिनल बिल्डिंग में लौटने को कहा गया. स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार विलंबित फ्लाइट सोमवार शाम 6:20 बजे उतरने के बाद मंगलवार सुबह लगभग 10:30 बजे दोहा पहुंची.
मिरर ने ये भी बताया कि कतर एयरवेज के प्रवक्ता ने कहा, 'कतर एयरवेज सोमवार 10 जून 2024 को एथेंस (एटीएच) से दोहा (डीओएच) तक की फ्लाइट संख्या QR204 में यात्रा करने वाले यात्रियों से देरी के लिए माफी मांगती है, जो एक तकनीकी समस्या के कारण हुआ था.'

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.









