
किसने किया था Aamir Khan को सबसे पहले बर्थडे विश, क्या आप जानते हैं?
AajTak
आमिर खान 57 साल के हो गए हैं. अपने जन्मदिन के मौके पर आमिर खान ने मीडिया से बातचीत की और केक भी काटा. आमिर ने बताया कि उनके जन्मदिन पर सबसे पहले उन्हें किसने विश किया था. साथ ही छोटे बेटे आजाद से उन्हें क्या गिफ्ट मिला है.
आमिर खान ने सोमवार, 14 मार्च को अपना 57वां जन्मदिन मनाया. इस खास दिन पर आमिर खान को उनके परिवार और करीबियों के साथ-साथ कई फैंस और बॉलीवुड के स्टार्स ने भी बधाईयां दी. इस मौके पर आमिर खान ने बर्थडे केक भी काटा और मीडिया से बातचीत भी की. आमिर खान ने बताया कि उनके खास दिन पर उन्हें सबसे पहले किसने विश किया था.
आमिर को किसने किया था सबसे पहले विश?
मीडिया के साथ बातचीत में आमिर खान ने कहा कि उनके बच्चे आयरा खान और जुनैद खान पहले थे, जिन्होंने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. आमिर खान अपने दोनों बच्चों के बेहद करीब हैं. ऐसे में बच्चों का पिता के बर्थडे को और ज्यादा स्पेशल बनाना तो लाजिमी था. आमिर खान ने इस बारे में बताया, 'असल में मेरे बच्चों ने मेरे जन्मदिन पर मुझे सबसे पहले विश किया था. आयरा और जुनैद मेरे घर आए थे. तो उन्होंने मुझे बर्थडे की बधाई दी.'
Kiran Rao संग क्यों टूटा परफेक्शनिस्ट Aamir Khan का रिश्ता? बर्थडे पर बताई 'असफल शादियों' की वजह
छोटे बेटे ने क्या दिया आमिर को गिफ्ट?
आमिर से उनके छोटे बेटे आजाद के गिफ्ट के बारे में भी पूछा गया. इसपर उन्होंने कहा, 'आजाद ने मुझे अभी कोई गिफ्ट नहीं दिया है. वो सुबह स्कूल के लिए निकल गया था. जब वो स्कूल से वापस आएगा तब ही मुझे पता चला की वो मेरे लिए क्या लाया है.' आमिर खान ने बताया था कि शाम को उनके घर परिवार के साथ सेलिब्रेशन होना है.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












