
किताबें-कॉपी-स्टेशनरी से लेकर यूनिफॉर्म से करोड़ों कमा रहे स्कूल! समझिए- क्या है पूरा गणित?
AajTak
'मजबूरी का नाम अब बदलकर 'प्राइवेट स्कूल का पेरेंट्स' हो जाए तो बड़ी बात नहीं.' एक अभिभावक का यह वाक्य आधुनिक स्कूलिंग पर कई प्रश्नचिह्न खड़े कर रहा है. आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं कि किसी बच्चे के लिए अच्छी शिक्षा का सपना देखने वाले अभिभावक कैसे स्कूल के गणित में उलझकर खुद को मजबूर मान लेते हैं.
कभी भी किसी लेख का उद्देश्य स्कूल और पेरेंट्स के संबंधों को बिगाड़ना नहीं होता. स्कूल वो जगह हैं जहां एक अभिभावक अपनी औलाद या यूं कहें कि अपनी जीवन धुरी को पूरे विश्वास के साथ भेजता है. विश्वास, एक अच्छे व्यक्ति के निर्माण का, जो स्वाभिमानी हो, स्वावलंबी हो, नेक-ईमानदार हो और शोहरत हासिल करे. वहीं स्कूल के लिए भी ये बच्चे किसी जिम्मेदारी से कम नहीं होते. फिर भी आधुनिकता की ओर बढ़ते समाज में ये रिश्ते व्यक्तिगत से ज्यादा व्यवसायिक होते नजर आ रहे हैं.
अब दिल्ली-एनसीआर की बात करें या देश के किसी भी बड़े शहर के नामी प्राइवेट की, ज्यादातर जगह एक ही चलन दिखता है. स्कूल बच्चे के दाखिले के साथ ही उनकी यूनिफार्म से लेकर किताबें-कॉपी, स्टेशनरी से लेकर अब तो लंच की भी पूरी जिम्मेदारी ले लेते हैं. यह बुरा नहीं है, लेकिन इसमें व्यवसायिकता कहां तक है ये जानने के लिए हमने कई पेरेंट्स और अभिभावक संघ से बातचीत करके पूरा गणित जानने की कोशिश की है.
अभिभावक-1: मेरी बेटी और उसका कजिन एक ही स्कूल में पढ़ते हैं. कजिन उससे एक क्लास ऊपर है, सो मैंने सोचा कि चलो अच्छा है, बेटी के लिए किताबें तो नहीं खरीदनी पड़ेंगी. लेकिन ऐसा कभी नहीं हो पाता. स्कूल में किताबों का कंटेंट तो नहीं बदलता, लेकिन कुछ चेप्टर वगैरह में हेरफेर हो जाता है. कुल मिलाकर हमें हर साल बच्ची के लिए किताबें खरीदनी ही पड़ती हैं.
अभिभावक-2: मेरे बच्चे के लिए मैं हर साल स्कूल के अलावा स्पोर्ट्स यूनिफार्म भी खरीदता हूं. भले ही स्पोर्ट्स एक्टिविटी का अगर हिसाब लगाया जाए तो बमुश्किल साल के 48 दिन ही उसे ये यूनिफार्म पहननी होती है. और हां, ये सारी यूनिफार्म स्कूल की ही बताई इकलौती दुकान से, और अलग-अलग यूनिफार्म के लिए अलग अलग तरह के जूते-मोजे वगैरह भी वहीं से ही मिलते हैं. मैं अपने बचपन में एक ही यूनिफार्म तीन चार साल पहनता था लेकिन मेरे बच्चे की यूनिफार्म में हर बार हल्का-फुल्का चेंज हो जाता है, और मुझे इसे लेना मजबूरी बन जाता है.
ऊपर जिन अभिभावकों ने अपनी बात कही है, उन्हें स्कूल के नजरिये से कोई समस्या तो नहीं कहा जाएगा. भई, स्कूल में बच्चे एक जैसी यूनिफार्म में दिखें, एक जैसी किताबें हों, एक जैसे दिखें तभी तो समानता सीखेंगे. लेकिन, अब सवाल यह उठता है कि इन सभी में स्कूल को पढ़ाई से भी ज्यादा रुचि क्यों है.
दिल्ली पेरेंट्स ऐसोसिएशन की अध्यक्ष अपराजिता गौतम ऐसे कई सवालों के जवाब देती हैं जो साबित करते हैं कि स्कूल फीस ही नहीं, बल्कि इस सब बिजनेस से करोड़ों की कमाई करते हैं. एक अभिभावक से स्कूल इतनी मदों में पैसा ले लेते हैं कि अभिभावक के लिए बच्चे को अच्छे स्कूल में पढ़ाना एक बड़ा टास्क लगने लगता है.

'भारत से प्यार है, लेकिन अमेरिका ने मेरी जिंदगी बदल दी'... अमेरिका में रहने वाले युवक की पोस्ट वायरल
वेणु अमेरिका में रहते हैं और एक इंवेस्टर हैं. उन्होंने बताया कि अमेरिका आने के बाद उनकी सोच और जिंदगी बदल गई. यहां मेहनत, अनुशासन और धैर्य की बहुत कद्र होती है. जो ईमानदारी से मेहनत करता है और जोखिम लेने को तैयार है, वह आगे बढ़ सकता है.

चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। 19 जनवरी 2026 को चांदी तीन लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई. 2004 में चांदी की कीमत मात्र दस हजार रुपये प्रति किलो थी, जो अब तीन सौ गुना बढ़ चुकी है. अगर ये रफ्तार जारी रही तो 2030 तक चांदी बारह लाख रुपये प्रति किलो, 2040 तक एक करोड़ और 2050 तक तीन से पाँच करोड़ रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है.

Aaj 20 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 20 जनवरी 2026, दिन- मंगलवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, द्वितीया तिथि , श्रवण नक्षत्र दोपहर 13.06 बजे तक फिर धनिष्ठा नक्षत्र, चंद्रमा- मकर में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.11 बजे से दोपहर 12.53 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 15.11 बजे से दोपहर 16.31 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.

प्रयागराज के माघ मेले में मौनी अमावस्या के अवसर पर आश्चर्यजनक और अविश्वसनीय दृश्य दिखे. इस बार 4 करोड़ 52 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में अमृत स्नान किया, जो कई देशों की आबादी से भी अधिक है. अमृत स्नान को राजसी स्नान के नाम से जाना जाता है, जहां 13 अखाड़ों के नागा साधु हाथी, घोड़े और रथ पर सवार होकर भव्यता के साथ संगम में स्नान करते हैं.

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.








