
'काश मैं भी इनसाइडर होती',जब 'पंचायत की रिंकी' का छलका था दर्द, बोलीं- कम से कम सम्मान तो...
AajTak
पॉपुलर वेब सीरीज 'पंचायत 4' प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है. वेब सीरीज को लेकर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस वेब सीरीज में रिंकी का रोल करने वाली एक्ट्रेस सांविका काफी अहम रोल में दिखाई दी हैं. उन्होंने हाल ही में इनसाइडर-आउटसाइडर को लेकर पोस्ट किया था. अब एक्ट्रेस का इस पर रिएक्शन आया है.
पॉपुलर वेब सीरीज 'पंचायत 4' प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है. वेब सीरीज को लेकर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस वेब सीरीज में रिंकी का रोल करने वाली एक्ट्रेस सांविका काफी अहम रोल में दिखाई दी हैं, उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर एक अलग छाप छोड़ी है. हाल ही में उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इंडस्ट्री में इनसाइडर-आउटसाइडर को लेकर पोस्ट किया था. अब एक्ट्रेस का इस पर रिएक्शन आया है.
दरअसल स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में जब उनसे इनसाइडर-आउटसाइडर पर लिखे अपने इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर सवाल किया गया तो सांविका ने कहा, 'सच कहूं तो मुझे किसी से कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि ये बस एक इंसीडेंट से रिलेटेड था. मैं अभी भी इस पर कायम हूं, अब मैं इस पर ज्यादा बात नहीं करना चाहती. लेकिन अगर आप फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं तो ये आसान हो जाता है. हर किसी की अपनी लड़ाई होती है, चाहे जब आप ऑडिशन देते हैं, तो यह एक और लड़ाई होती है और जब आपको कुछ मिलना शुरू होता है, तो एक और लड़ाई होती है. एक एक्टर के तौर पर आपकी लाइफ में अलग-अलग तरह की लड़ाइयां होंगी.'
एक्ट्रेस ने कहा, 'ये जिस कॉन्टेक्स्ट में आया वह यह था कि कम से कम आपको सम्मान और थोड़े समान तरीके के व्यवहार किए जाने जैसी चीजों के लिए लड़ना नहीं पड़ता है. अगर मैं खुद की तुलना दूसरे व्यक्ति से करती हूं, तो उन्हें स्वाभाविक रूप से सम्मान दिया जाता है. मुझे इसे साबित करते रहना है और इसके लिए लड़ना है, तब मुझे वह चीज दी जाती है.'
जानिए आखिर क्या था मामला? दरअसल कुछ वक्त पहले सांविका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था, 'कभी-कभी मुझे लगता है कि काश मैं एक इनसाइडर होती या काफी पावरफुल बैकग्राउंड से आती, तब चीजें बहुत आसान होती (शायद मुझे नहीं पता). शायद सम्मान पाने और समान व्यवहार पाने जैसी चीजें आसान होती. स्ट्रगल थोड़ा कम होता.'
पंचायत सीरीज से मिली पहचान सांविका की बात करें तो उन्होंने पंचायत वेब सीरीज में रिंकी का किरादर निभाकर घर-घर पहचान पाई है. एक्ट्रेस ने कहा, 'पंचायत ने मुझे सब कुछ दिया है. मैं जहां भी जाती हूं, लोग मुझे सिर्फ इस शो की वजह से पहचानते हैं. इसने मुझे एक नई जिंदगी, नई पहचान दी है. एक्ट्रेस ने पंचायत सीजन 5 को लेकर भी कहा कि हां ये जल्द सभी के सामने आएगा, लेकिन मुझे अपने किरदार के बारे में कुछ नहीं पता.'













