
कार्तिक आर्यन की धमाका ही नहीं, सलमान-जॉन से लेकर अन्य स्टार्स की फिल्में भी हैं कोरियन फिल्मों की रीमेक
AajTak
कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म 'धमाका' लेकर आ रहे हैं. ये फिल्म एक न्यूज एंकर की कहानी है, जिसे बम ब्लास्ट के लिए कॉल आता और फिर उसकी जिंदगी बदल जाती है. बताया जा रहा है कि कार्तिक की यह फिल्म एक कोरियन फिल्म पर आधारित है. लेकिन ये पहली बार नहीं है, जब बॉलीवुड में किसी कोरियन फिल्म का रीमेक बन रहा है. इससे पहले भी ऐसा हुआ है और हम आपको उन्हीं फिल्मों के बारे में बता रहे हैं.
कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म 'धमाका' लेकर आ रहे हैं. ये फिल्म एक न्यूज एंकर की कहानी है, जिसे बम ब्लास्ट के लिए कॉल आता और फिर उसकी जिंदगी बदल जाती है. बताया जा रहा है कि कार्तिक की यह फिल्म एक कोरियन फिल्म पर आधारित है, जिसका नाम The Terror Live था.
सलमान खान की फिल्म भारत, कोरियन फिल्म Ode to My Father पर आधारित थी. ये फिल्म भारत नाम के एक शख्स की जिंदगी पर आधारित थी. फिल्म में सलमान के किरदार भारत की जिंदगी के अलग-अलग पहलुओं को भारत देश के साथ जोड़कर दिखाया गया था.













