
काम पर लौट रहे मोहित मलिक बोले- 'बैठकर इंतजार नहीं कर सकता, घर चलाना है'
AajTak
मोहित मलिक ने कहा, "मैं अपने बेटे एकबीर के साथ काफी व्यस्त था. मैं शुरुआत के दो महीने घर पर रहना चाहता था जो रहा भी. अब मैं काम पर वापसी करना चाहता हूं. मैं लोगों से मिल रहा हूं. स्टोरीज पढ़ रहा हूं. अगर मुझे कुछ अच्छा लगता है कि तो मैं उस पर जरूर काम करना पसंद करूंगा." बता दें कि मोहित मलिक अप्रैल के महीने में पिता बने हैं.
टीवी एक्टर मोहित मलिक कुछ समय पहले ही पिता बने हैं. अब एक्टर अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलकर पैटरनिटी ब्रेक के बाद काम पर वापसी को लेकर एक्साइटेड हैं. एक्टर इस समय कई प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं. मोहित मलिक का कहना है कि घर पर वह खाली नहीं बैठ सकते. घर चलाने के लिए उन्हें कमाना होगा, जिसके लिए उन्हें घर से बाहर जाना होगा.More Related News

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.












