
कानूनी पचड़े में फंसीं सपना चौधरी, चीटिंग का लगा आरोप, कोर्ट ने जारी किया गैर-जमानती वारंट
AajTak
हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी बड़ी मुश्किल में फंस गई है. उनके खिलाफ चीटिंग का एक मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में सपना के खिलाफ कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी किया है.
फेमस हरियाणवी डांसर सपना चौधरी बड़ी मुश्किल में फंस गई है. उनके खिलाफ चीटिंग का एक मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में सपना के खिलाफ कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी किया है. जानकारी के मुताबिक, सपना चौधरी के खिलाफ दिल्ली पुलिस इकोनॉमिक ऑफेंस विंग को एक जॉइन्ट शिकायत दर्ज करवाई गई थी. इसमें उनपर चीटिंग का आरोप लगाया गया था.
सपना पर दर्ज हुआ मामला
मामले की जांच के बाद इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने सपना चौधरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. फिर सपना के EOW ने चार्जशीट दायर की गई. इसके बाद दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट ने सपना चौधरी के खिलाफ हाई प्रोफाइल चीटिंग केस के मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया है. इस मामले में कई पीड़ित शामिल हैं.
पहले भी लगे हैं आरोप
ये पहली बार नहीं है जब सपना चौधरी के खिलाफ को धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ हो. इससे पहले 2018 में उनपर एक धोखाधड़ी का केस दायर किया गया था. 13 अक्टूबर 2018 को सपना चौधरी के खिलाफ लखनऊ के आशियाना थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी. सपना चौधरी पर आरोप था कि वे पैसा लेने के बावजूद एक कार्यक्रम में परफॉर्म करने नहीं पहुंची थीं. इस कार्यक्रम में प्रति व्यक्ति तीन सौ रुपये का टिकट बेचा गया था. सपना चौधरी के कार्यक्रम में न आने पर दर्शकों ने काफी हंगामा किया था. मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद सपना चौधरी ने 10 मई 2022 को सरेंडर किया था. साथ ही उन्होंने अंतरिम जमानत की गुहार लगाई थी, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया था.
सपना चौधरी के खिलाफ इस मामले को लेकर कोर्ट ने अगस्त 2022 में अरेस्ट वारंट भी जारी किया था. 22 अगस्त 2022 को सपना समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप तय होने थे. सपना को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वह नहीं गई थीं और न ही उनके वकील ने छूट के लिए कोई याचिका दायर की थी.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











