
करोड़ों में कैश, सोना-चांदी देने वाले राजस्थान के वीडियो देखे हैं? कब दिए जाते हैं इतने पैसे
AajTak
Rajasthan Viral Mayra Videos: राजस्थान के कई वीडियो वायरल होते हैं, जिसमें दिखता है कि एक परिवार करोड़ों रुपये के गिफ्ट लेकर आते हैं. तो जानते हैं ये किस रस्म के होते हैं...
1 करोड़ कैश, 1 किलो चांदी 20 तौला सोना, हाइवे पर जमीन, टैक्टर, प्लॉट...अक्सर आपने देखा होगा कि सोशल मीडिया पर राजस्थान के कुछ वीडियो वायरल होते हैं, जिनमें देखा जाता है कि एक रस्म में काफी पैसे और सोना-चांदी गिफ्ट किया जाता है. वीडियो में दिखता है कि एक बड़ी सी थाली में नोटों की कई गड्डियां रखी होती हैं, इसके साथ ही काफी सोना-चांदी, यहां तक की जमीन के कागज भी होते हैं. इन दिनों भी सोशल मीडिया पर ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि एक परिवार दूसरे परिवार को ये गिफ्ट दे रहे हैं.
वीडियो में क्या है?
वीडियो में दिख रहा है कि 1 करोड़ 56 लाख की नकद राशि एक परिवार की ओर से दी गई है. इस दौरान नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल भी वहां नजर आते हैं. ये मामला राजस्थान के बीकानेर में नोखा तहसील के सीनियाला गांव का बताया जा रहा है. इसमें कैश के साथ सोना-चांदी और जमीन भी दी गई है. इससे पहले भी कई बार 2,3 करोड़ या उससे ज्यादा के गिफ्ट देने के वीडियो वायरल होते रहते हैं.
क्या ये दहेज दिया जाता है?
राजस्थान के इन वीडियो को अक्सर सोशल मीडिया ये कहकर शेयर किया जाता है कि ये किसी शादी में दिया गया दहेज है. अक्सर कैप्शन में या फिर वीडियो पर लोग कहते हैं कि ये दहेज है और दहेज में वधु पक्ष, वर पक्ष को इतना सामान और कैश दे रहा है. लेकिन, आपको बता दें कि ऐसा नहीं है. ये सामान दहेज के रुप में नहीं दिए जाते हैं. ये वीडियो शादी से जुड़ी ही एक रस्म के होते हैं, लेकिन इसमें गिफ्ट वधू पक्ष की ओर से वर पक्ष को नहीं दिया जाता है.
फिर क्या है ये रस्म?

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












