
करोड़पति बिजनेसमैन हुआ 'कंगाल', सड़क किनारे बेच रहा कबाब
AajTak
एक करोड़पति बिजनेसमैन के सिर पर 52 करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज है. इसे चुकाने के लिए उसने सड़क किनारे एक दुकान खोल ली. सोशल मीडिया पर इस शख्स की कहानी सुर्खियां बटोर रही है. उसने 36 साल की उम्र में करोड़ों की संपत्ति बना ली थी. लेकिन बाद में उसकी किस्मत ने पलटी मार दी.
एक करोड़पति बिजनेसमैन दिवालिया होने के बाद सड़क किनारे दुकान खोलकर, ग्रिल्ड सॉसेज बेचकर पैसा जुटा रहा है. उसके सिर पर 52 करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज है. इसे चुकाने के लिए उसने सड़क किनारे एक दुकान खोल ली. यहां वह अपने हाथों से लोगों को खाना परोसता है. चीनी सोशल मीडिया पर इस पूर्व करोड़पति शख्स की कहानी सुर्खियां बटोर रही है.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, 52 साल के तांग जियान (Tang Jian) कुछ समय पहले तक एक सफल बिजनेसमैन थे. उनकी रेस्टोरेंट की चेन थी. उन्होंने 36 साल की उम्र तक करोड़ों की संपत्ति बना ली थी. लेकिन साल 2005 में जियान की किस्मत ने पलटी मारी.
दरअसल, उन्होंने अपना अच्छा-खासा पैसा एक ऐसे उद्योग में लगा दिया, जिसके बारे में उन्हें बहुत ज्यादा अंदाजा नहीं था. तांग जियान ने लोगों के मना करने के बाद भी एक मोटी रकम Landscape Engineering Business में लगा दी. यह फैसला उनके लिए बेहद बुरा साबित हुआ. देखते ही देखते जियान दिवालिया हो गए. उनकी रेस्टोरेंट की चेन भी धराशाई हो गई और जियान पर करोड़ों का कर्ज चढ़ गया.
हालात ऐसे हो गए कि जियान को कर्ज चुकता करने के लिए अपने सारे रेस्टोरेंट, घर और कारें तक बेचनी पड़ गईं. फिर भी उनके सिर पर 52 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज बाकी रह गया. इसे चुकाने के लिए उन्होंने रेस्टोरेंट में खुद से काम करना शुरू कर दिया.
कभी करोड़पति रहे तांग जियान ने सड़क किनारे ही एक स्टॉल खोल लिया और खुद ही कबाब बेचना शुरू कर दिया. जियान के संघर्षों की ये कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो लोगों को बुरे वक्त में भी लड़ने का हौसला दे रही है.

HMD 101 और HMD 100 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन्स कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने इन फोन्स को 1000 रुपये से कम के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया है. HMD 101 में कॉल रिकॉर्डिंग, MP3 प्लेयर और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरे फीचर्स.

सिंगापुर के हाई कमिश्नर टू इंडिया, साइमन वोंग ने अपनी पोस्ट में दो स्क्रीनशॉट भी साझा किए. पहला स्क्रीनशॉट इंडिगो की ओर से आया व्हाट्सऐप अलर्ट था, जिसमें फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी दी गई थी. दूसरा स्क्रीनशॉट शादी स्थल पर मौजूद मेहमानों द्वारा भेजा गया, जिसमें उन्हें वोंग का इंतजार करते हुए देखा जा सकता था.

इंडिगो की फ्लाइट्स के लगातार कैंसिल और घंटों की देरी के बीच यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर स्थिति बेहद अव्यवस्थित रही. कई यात्रियों ने शिकायत की कि न तो समय पर कोई अनाउंसमेंट किया गया और न ही देरी की सही वजह बताई गई. मदद के लिए हेल्प डेस्क और बोर्डिंग गेट पर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें स्टाफ का कोई ठोस सहयोग नहीं मिला.










