
करोड़पति बिजनेसमैन हुआ 'कंगाल', सड़क किनारे बेच रहा कबाब
AajTak
एक करोड़पति बिजनेसमैन के सिर पर 52 करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज है. इसे चुकाने के लिए उसने सड़क किनारे एक दुकान खोल ली. सोशल मीडिया पर इस शख्स की कहानी सुर्खियां बटोर रही है. उसने 36 साल की उम्र में करोड़ों की संपत्ति बना ली थी. लेकिन बाद में उसकी किस्मत ने पलटी मार दी.
एक करोड़पति बिजनेसमैन दिवालिया होने के बाद सड़क किनारे दुकान खोलकर, ग्रिल्ड सॉसेज बेचकर पैसा जुटा रहा है. उसके सिर पर 52 करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज है. इसे चुकाने के लिए उसने सड़क किनारे एक दुकान खोल ली. यहां वह अपने हाथों से लोगों को खाना परोसता है. चीनी सोशल मीडिया पर इस पूर्व करोड़पति शख्स की कहानी सुर्खियां बटोर रही है.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, 52 साल के तांग जियान (Tang Jian) कुछ समय पहले तक एक सफल बिजनेसमैन थे. उनकी रेस्टोरेंट की चेन थी. उन्होंने 36 साल की उम्र तक करोड़ों की संपत्ति बना ली थी. लेकिन साल 2005 में जियान की किस्मत ने पलटी मारी.
दरअसल, उन्होंने अपना अच्छा-खासा पैसा एक ऐसे उद्योग में लगा दिया, जिसके बारे में उन्हें बहुत ज्यादा अंदाजा नहीं था. तांग जियान ने लोगों के मना करने के बाद भी एक मोटी रकम Landscape Engineering Business में लगा दी. यह फैसला उनके लिए बेहद बुरा साबित हुआ. देखते ही देखते जियान दिवालिया हो गए. उनकी रेस्टोरेंट की चेन भी धराशाई हो गई और जियान पर करोड़ों का कर्ज चढ़ गया.
हालात ऐसे हो गए कि जियान को कर्ज चुकता करने के लिए अपने सारे रेस्टोरेंट, घर और कारें तक बेचनी पड़ गईं. फिर भी उनके सिर पर 52 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज बाकी रह गया. इसे चुकाने के लिए उन्होंने रेस्टोरेंट में खुद से काम करना शुरू कर दिया.
कभी करोड़पति रहे तांग जियान ने सड़क किनारे ही एक स्टॉल खोल लिया और खुद ही कबाब बेचना शुरू कर दिया. जियान के संघर्षों की ये कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो लोगों को बुरे वक्त में भी लड़ने का हौसला दे रही है.

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.












