
करियर की वजह से टूटा कपूर खानदान की बहू बनने का सपना, मुमताज की अधूरी मोहब्बत...
AajTak
मुमताज ने 1974 में युगांडा के बिजनेसमैन मयूर माधवानी से शादी की थी और कुछ ही वक्त बाद परिवार संभालने के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था. हालांकि, मुमताज के पति का एक एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर भी रहा था, जिसके बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में बात भी की थी.
वेटरन एक्ट्रेस मुमताज, अपने दौर में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेसेज में से एक थीं. 11 साल की उम्र में उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था और आगे चलकर इंडस्ट्री की टॉप लीडिंग एक्ट्रेसेज में से एक बनीं.
राजेश खन्ना, दिलीप कुमार, देवानंद और शशि कपूर जैसे स्टार्स के साथ काम कर चुकीं मुमताज ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का गोल्डन दौर देखा है. उन्होंने शम्मी कपूर के साथ भी खोब काम किया, जिनके साथ उनके अफेयर की चर्चा भी खूब रही. अब मुमताज ने बताया है कि वो बातें सच थीं.
'वो सिर्फ एक अफेयर नहीं था' उस वक्त इंडस्ट्री में ये चर्चा गर्म थी कि शम्मी कपूर, मुमताज से शादी करना चाहते थे. रेडिफ के साथ एक इंटरव्यू में जब मुमताज से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'हां. लेकिन वो चाहते थे कि मैं अपना करियर छोड़ दूं, जब मैं सिर्फ 17 साल की थी. मुझे नहीं लगता कोई मुझे इतना प्यार दे सकता है, जितना उन्होंने मुझपर बरसाया. मैं उन्हें कभी भुला नहीं सकी. आज भी जब उनका नाम लिया जाता है तो मेरी आंख में आंसू आ जाते हैं. वो सिर्फ लव अफेयर नहीं था, उससे बहुत ज्यादा था. हम एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे. बदकिस्मती से उस दौर में कपूर परिवार की महिलाएं काम नहीं करती थीं. उन्हें अपने परिवार की इच्छाओं का खयाल रखना था, मुझे अपने करियर का सम्मान रखना था.'
'मुझे मेरे करियर को सम्मान देना था' करियर के लिए प्यार छोड़ देने के बारे में बात करते हुए मुमताज ने कहा, 'मैं और क्या करती? मुझे परिवार संभालना था. मुझे स्ट्रगलर के तौर पर भी 8 लाख रुपये मिला करते थे. मैं अपने समय की सबसे कमाऊ एक्ट्रेस थी. बचपन में जब मेरी मां ने मुझसे पूछा था कि मुझे किससे शादी करनी है, तो मैं कहती थी कि मुझे ईरान के शहंशाह से शादी करनी है. मुझे लाइफ में हर चीज बेस्ट चाहिए थी.'
पति के एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर पर बोलीं मुमताज मुमताज ने 1974 में युगांडा के बिजनेसमैन मयूर माधवानी से शादी की थी और कुछ ही वक्त बाद परिवार संभालने के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था. हालांकि, मुमताज के पति का एक एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर भी रहा था, जिसके बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में बात भी की थी.
उन्होंने पिंकविला से कहा था, 'एक एपिसोड के बाद थोड़ा अकेला महसूस करने लगी थी. मैं थोड़ी रुबाब वाली थी, मुझे हर्ट फील हुआ. तो मैं भारत लौट आई. जब आप कांटों में होते हैं और कोई गुलाब लेकर आता है तो आप थोड़ा बहक जाते हैं. लेकिन उसमें कुछ सीरियस नहीं था. बस एक टेम्परेरी फेज था, जो जल्द ही खत्म हो गया. मैं लकी हूं कि मेरे पति आज भी मुझसे बहुत प्यार करते हैं. अगर मैं थोड़ी सी भी बीमार पड़ती हूं, हंगामा खड़ा हो जाता है.'

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











