करियर की बुलंदियों पर थे पर्ल वी पुरी, एक विवाद और बदल गई 'संस्कारी बेटे' की जिंदगी
AajTak
10 जुलाई को पर्ल वी पुरी का जन्मदिन है. लेकिन कोर्ट कचहरी के चक्कर लगा रहे टीवी एक्टर के लिए ये साल उनकी जिंदगी के सबसे बुरे सालों में एक रहेगा. जिंदगी में आए इस तूफान ने पर्ल को इतना बड़ा झटका दिया है उनके लिए इसे समेटना बेहद मुश्किल होगा.
ग्लैमर इंडस्ट्री जहां रातोंरात किसी को स्टार बना देती है. वहीं एक सनसनीखेज विवाद के बाद स्टार को अर्श से फर्श पर भी ले आती है. अभी तक कई सितारे देखने को मिले हैं जिनका करियर एक विवाद के चलते बर्बाद हो गया. सभी का चहेता सितारा कब ग्लैमर इंडस्ट्री से गायब हो गया किसी को पता भी नहीं चला. टीवी के स्टार और चॉकलेटी हीरो पर्ल वी पुरी के साथ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. 10 जुलाई को पर्ल वी पुरी का जन्मदिन है. लेकिन कोर्ट कचहरी के चक्कर लगा रहे टीवी एक्टर के लिए ये साल उनकी जिंदगी के सबसे बुरे सालों में एक रहेगा. जिंदगी में आए इस तूफान ने पर्ल को इतना बड़ा झटका दिया है उनके लिए इसे समेटना बेहद मुश्किल होगा.More Related News













