
करण जौहर को बायस्ड होस्ट मानते हैं BB OTT के ये दो कंटेस्टेंट्स, शमिता को लेकर कही ये बात
AajTak
जीशान और अक्षरा के बीच काफी गंदी लड़ाई देखने को मिली थी. लड़ाई में अक्षरा और जीशान दोनों ने ही एक दूसरे को खरी-खोटी सुनाई. लेकिन संडे का वार एपिसोड में करण ने जीशान को लड़ाई में बोली गईं उनकी कुछ बातों के लिए उन्हें जमकर फटकारा.
बिग बॉस ओटीटी के सेट का माहौल इस संडे का वार एपिसोड में काफी गरम दिखा. शो के होस्ट करण जौहर ने एंट्री करते ही कंटेस्टेंट्स की क्लास लगानी शुरू कर दी. पिछली बार की तरह इस बार भी करण के निशाने पर दिव्या अग्रवाल रहीं. वहीं दिव्या के साथ करण ने उनके कनेक्शन जीशान को भी खूब खरी-खोटी सुनाई.More Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












