
करण जौहर की 'रॉकी और रानी' की वो 5 बातें, जिसने पॉपुलर हिंदी सिनेमा का लेवल बढ़ा दिया
AajTak
करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ऊपर से एक टिपिकल बॉलीवुड एंटरटेनर लगती है. लेकिन अपने ट्रेडमार्क चमक-दमक वाले सेटअप के अंदर करण ने कई ऐसी चीजें बदल दी हैं, जो पॉपुलर बॉलीवुड फिल्मों में बहुत कम देखने को मिलता है. इस फिल्म में करण ने पॉपुलर हिंदी फिल्म जॉनर के कई टिपिकल आईडिया तोड़ दिए हैं. आइए बताते हैं कैसे.
फिल्मों में अंतिम संस्कार के सीन भी अपने आप में बहुत दिलचस्प होते हैं. किसी महत्वपूर्ण किरदार को आखिरी विदाई देने वाला इमोशनल सीन, अक्सर कहानी में किसी बड़े बदलाव का एक सेटअप होता है. ये कहना गलत नहीं होगा कि बहुत लोगों ने तो फिल्मों से देखकर ये सीखा है कि अंतिम संस्कार पर सफेद कपडे पहने जाते हैं.
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में भी ऐसा एक सीन है. इस अंतिम संस्कार के सीन में जितने लोग आपको स्क्रीन पर दिखेंगे, वो सफेद कपड़ों में तो हैं. मगर उनके कपड़ों में इतने करीने से कढ़ाई और कारीगरी है कि अंतिम संस्कार जैसा सीन देखते हुए भी आप इन डिजाइन्स की खूबसूरती पर ध्यान देने से खुद को नहीं रोक पाएंगे. डायरेक्टर करण जौहर के फिल्म स्टाइल का इससे बेहतर नमूना और कुछ नहीं हो सकता!
टीजर, ट्रेलर, गाने और प्रोमो वीडियोज से ही ये साफ था कि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' एक टिपिकल करण जौहर फिल्म है. जहां सबकुछ सपनों जैसा सुंदर होगा, यहां तक कि अंतिम संस्कार भी. महंगे सेट्स, चमक-दमक भरे कपड़े, खूबसूरत डांस और शानदार गानों वाली बॉलीवुड एंटरटेनर फिल्में करण का ट्रेडमार्क है. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' भी इस पैमाने पर पूरी तरह खरी है. लेकिन फिल्म की चमक-दमक को कुरेदने के बाद, कहानी का जो दिल मिलता है वो कमाल का है.
करण की फिल्मों में फीमेल किरदार जितने दमदार होते हैं, उनकी झलक हम उनकी पिछली फिल्मों में देखते रहे हैं. हालांकि, इसके बावजूद करण की फिल्मों पर प्रोग्रेसिव न होने का एक आरोप लगता रहा है. बॉलीवुड स्टाइल की पक्की वाली रोमांस-ड्रामा फिल्में बड़े पर्दे पर एक फ़ॉर्मूला एंटरटेनमेंट क्रिएट करने पर जोर देती हैं, जिसमें प्रोग्रेसिव आईडिया और बदलाव की बातें रखने का स्कोप थोड़ा कम हो जाता है.
इस तरह के बदलाव जाने का जिम्मा, बॉलीवुड की दूसरी साइड पर रहता है जिन्हें एक ब्रैकेट में रखकर 'कंटेंट वाली फिल्में' कह दिया जाता है. मगर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में करण ने पॉपुलर हिंदी फिल्म सिनेमा का सारा स्वाद बचाते हुए भी, प्रोग्रेसिव आईडियाज को जितने प्यार मिक्स किया है, वो अपने आप में एक कमाल की चीज है. आइए बताते हैं कैसे...
लड़की का गुस्सैल बाप हिंदी सिनेमा की बड़ी-बड़ी यादगार लव स्टोरीज में, लड़की के पिता का खड़ूस बनकर टांग अड़ाना, कहानी का एक सेट फ्रेम सा बन चुका है. शाहरुख खान की 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में सिमरन के बाऊजी, चौधरी बलदेव सिंह तो सबके दिमाग में बसे ही हैं. लेकिन इस लाइन पर कई लव स्टोरीज में पंगे हुए हैं. बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक लव स्टोरीज में शामिल 'वीर जारा' और 'गदर' में भी हिरोइन के पिता ही 'प्यार का दुश्मन' मोड में थे. 'हीरो नंबर 1' में जहां हिरोइन के पिताजी नहीं थे, वहां ये जिम्मा मीना (करिश्मा कपूर) के दादाजी (परेश रावल) ने अपने कंधों पर लिया था. 'जब वी मेट' में जहां गीत (करीना कपूर) के पापा इस काम में थोड़ा कम एक्टिव थे, तो उसके चाचा ने पूरा मोर्चा अकेले संभाल लिया था.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











