
कभी 'लारा' संग Ranbir Kapoor के फ्लर्ट ने बटोरी सुर्खियां, आज कहां है वो एक्ट्रेस?
AajTak
एवलिन को पिछली बार 2019 में फिल्म एक्स रे: द इनर इमेज के एक गाने में देखा गया था. इससे पहले उन्होंने साहो मूवी में जेनिफर के रोल से टॉलीवुड डेब्यू किया था. 2019 के बाद से एवलिन पर्दे पर नजर नहीं आई हैं.
रणबीर कपूर-दीपिका पादुकोण की मल्टीस्टारर फिल्म ये जवानी है दीवानी याद है. फिल्म में जब रणबीर अपने दोस्तों के साथ मनाली जा रहे होते हैं तो ट्रेन में उनकी मुलाकात 'लारा' नाम की लड़की से होती है. रणबीर 'लारा' से खूब फ्लर्ट करते हैं.
12 जुलाई को रणबीर की उसी फ्लर्ट वाली गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस एवलिन शर्मा का बर्थडे है. एवलिन ने ये जवानी है दीवानी फिल्म से पॉपुलैरिटी हासिल की थी. पर अब एक्ट्रेस अपनी फैमिली लाइफ पर ध्यान दे रही हैं. आइए जानें आजकल एवलिन कहां और क्या कर रही हैं. ये थी एवलिन की पिछली फिल्म
एवलिन को पिछली बार 2019 में फिल्म एक्स रे: द इनर इमेज के एक गाने में देखा गया था. इससे पहले उन्होंने साहो मूवी में जेनिफर के रोल से टॉलीवुड डेब्यू किया था. 2019 के बाद से एवलिन पर्दे पर नजर नहीं आई हैं.
फैमिली पर ध्यान दे रही हैं एवलिन इस बीच 2021 में एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत की. उन्होंने 15 मई 2021 को ऑस्ट्रेलिया बेस्ड डॉक्टर तुषान भिंडी से शादी कर ली. शादी के कुछ महीने बाद 12 नवंबर को कपल ने प्यारी सी बेटी Ava Rania Bhindi का स्वागत किया. एवलिन अक्सर अपने पति और बेटी के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं. उनके सोशल मीडिया अकाउंट को देखें तो लगता है एक्ट्रेस इन दिनों प्लान्टिंग और फैमिली टाइम का भरपूर आनंद ले रही हैं.
ये है एवलिन की फिल्में
एवलिन के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2006 में हॉलीवुड मूवी Snobby Girl से एक्टिंग डेब्यू किया था. 2012 में फ्रॉम सिडनी विद लव फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया. फिर नौटंकी साला, ये जवानी है दीवानी, यारियां, मैं तेरा हीरो, इश्केदारियां, हिंदी मीडियम, जब हैरी मेट सेजल, भैयाजी सुपरहिट, किस्सेबाज आदि फिल्मों में काम किया है.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.











