
कभी दीवार पर ड्रॉइंग बनाने के लिए सुनते थे डांट, आज गूगल ने दिया 22 लाख का ईनाम
AajTak
Doodle for Google 2021 कम्पटीशन के विजेता की घोषणा कर दी गई है. इस डूडल को कल अमेरिका में Google के होमपेज पर दिखाया जाएगा. इसके बारे में Google की सीईओ सुंदर पिचाई ने घोषणा की. इस डूडल के बारे में ब्लॉग पोस्ट में भी बताया गया. इस बार डूडल फॉर गूगल का विनर Milo Golding को घोषित किया गया.
Doodle for Google 2021 कम्पटीशन के विजेता की घोषणा कर दी गई है. इस डूडल को कल अमेरिका में Google के होमपेज पर दिखाया जाएगा. इसके बारे में Google की सीईओ सुंदर पिचाई ने घोषणा की. इस डूडल के बारे में ब्लॉग पोस्ट में भी बताया गया. इस बार डूडल फॉर गूगल का विनर Milo Golding को घोषित किया गया. हर साल Doodle for Google एक स्पेसिफिक थीम के साथ आता है. इस बार की थीम - “मैं मजबूत हूं क्योंकि...” थी. इस पर K-12 (किंडर गार्डन से लेकर 12वीं तक) के अमेरिका भर के बच्चों ने अपने डूडल भेजे थे. इसमें भाग लेने वाले बच्चों को Google पर अपने डूडल फीचर करने के अलावा ईनाम जीतने का भी मौका दिया जाता है. इसमें से 54 डूडल को सेलेक्ट किया गया था. इसे हर एक राज्य और US territory से सेलेक्ट किया गया था. Google ने इसके लिए वोटिंग को ओपन करके बेस्ट डूडल चुनने को कहा. सबसे ज्यादा वोट मिलने वाले डूडल को ग्रेड ग्रुप से सेलेक्ट किया गया. इसके बाद जज के पैनल ने फाइनल विनर को सेलेक्ट किया.More Related News

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












