
कभी जज थे सिद्धू, भगवंत कंटेस्टेंट, ऐसी बदली किस्मत कि मान बने सीएम, गुरु का उड़ा मजाक
AajTak
कभी सिद्धू भगवंत मान के जोक्स पर हंसते थे. आज किस्मत देखिए सिद्धू की हार पर लोग हंस रहे हैं. आम आदमी पार्टी की तरफ से भगवंत मान सीएम की कुर्सी पर बैठने वाले हैं. सोशल मीडिया पर लोग सिद्धू के खूब मजे ले रहे हैं. पंजाब की सीएम कुर्सी से हाथ धोने के बाद लोगों का कहना है कि सिद्धू के रिटायरमेंट का वक्त आ गया है. उनका राजनीतिक करियर खत्म हो गया है.
पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की लहर ऐसी चली कि बाकी पार्टियां धूल चाटती नजर आईं. आम आदमी पार्टी की पंजाब में ऐतिहासिक जीत ने बड़े बड़े धुरंधर नेताओं को आईना दिखा दिया है. नवजोत सिंह सिद्धू बुरी तरह चुनाव हारे हैं. तो वहीं आम आदमी पार्टी के भगवंत मान भारी मतों से जीते हैं.
क्या है सिद्धू और मान का कॉमेडी कनेक्शन?
वैसे भगवंत मान और नवजोत सिंह सिद्धू का पुराना कनेक्शन है. अगर आप नहीं जानते तो बता दें कि एक कॉमेडी शो में भगवंत मान कंटेस्टेंट थे और सिद्धू उस शो के जज बने थे. राजनीति में आने से पहले सिद्धू और भगवंत शोबिज इंडस्ट्री का हिस्सा रहे हैं. भगवंत मान और सिद्धू कॉमेडी कई शोज में दिखे हैं. हालांकि अब दोनों सक्रिय राजनीति में हैं. साल 2005 की बात है. जब कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज आता था. इस शो के सिद्धू जज थे तो भगवंत कंटेस्टेंट.
The Kapil Sharma Show में कभी वापसी नहीं कर पाएंगे Navjot Singh Sidhu, पाकिस्तान की वजह से फंसा पेंच!
सिद्धू का उड़ रहा मजाक













