
कभी काम मांगने को लिखा पोस्ट, फिर नीना गुप्ता ने निभाए ये पावरफुल रोल
AajTak
नीना गुप्ता उन अभिनेत्रियों में से हैं जो अपने किरदार में जान डाल देती हैं. उसे लाइफ दे देती हैं. साल 2017 में नीना की एक पोस्ट चर्चा में आई थी. इसके बाद इन्हें जितनी भी फिल्में मिलीं, सभी में इन्होंने मां का रोल अदा किया. इनकी फिल्में कॉमेडी और ड्रामा से फुल नजर आईं.
नीना गुप्ता अक्सर अपनी शादी को लेकर चर्चा में रहती हैं. 61 साल की यह एक्ट्रेस कई फिल्मों में मां का किरदार निभाती नजर आ चुकी हैं. एक समय ऐसा भी आया था जब नीना गुप्ता को काम मांगने की जरूरत पड़ गई थी. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने फिल्म डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स से उन्हें रोजगार देने की गुहार लगाई थी. इसके बाद इन्हें 'पंगा', 'बधाई हो', 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' जैसी फिल्में मिली थीं. नीना गुप्ता उन अभिनेत्रियों में से हैं जो अपने किरदार में जान डाल देती हैं. उसे लाइफ दे देती हैं. साल 2017 में नीना की एक पोस्ट चर्चा में आई थी. इसके बाद इन्हें जितनी भी फिल्में मिलीं, सभी में इन्होंने मां का रोल अदा किया. इनकी फिल्में कॉमेडी और ड्रामा से लिप्त नजर आईं. हालांकि, नीना गुप्ता ने हर बार अपनी फिल्म से आज की मदर्स को एक खास मैसेज देने की कोशिश की, जिसमें वह सफल भी रहीं. आइए आज एक नजर डालते हैं नीना गुप्ता द्वारा निभाए मां के उन किरदारों पर, जिनसे उन्होंने दर्शकों के बीच एक बार फिर अपनी पहचान बनाई.More Related News













