
कनाडा में जिंदगी भारत से बेहतर क्यों? वहां रहने वाले ने बताईं ये वजहें
AajTak
एक भारतीय युवक ने कनाडा और भारत की तुलना करते हुए कहा कि कनाडा में मिडिल क्लास की ज़िंदगी ज़्यादा शांत और आरामदायक है. उसने वीडियो में वहां की शांति, साफ माहौल और व्यवस्थित जीवनशैली को इसकी वजह बताया.
कनाडा में रहने वाले एक भारतीय युवक का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जोरदार बहस छेड़े हुए है. युवक का दावा है कि कनाडा में मिडिल क्लास की जिंदगी भारत के मुकाबले कहीं ज्यादा बेहतर है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर विशाल नाम के व्यक्ति ने शेयर किया है, जिसमें वह अपनी रोजमर्रा की जिंदगी की झलक दिखाते हुए भारत और कनाडा की तुलना करता नजर आता है.
वीडियो की शुरुआत विशाल अपने घर के पास की सड़क दिखाते हुए करता है. सड़क पर सन्नाटा है, कोई ट्रैफिक जाम नहीं, कोई हॉर्न की आवाज नहीं. विशाल कहते हैं कि भारत के बड़े शहरों में इस तरह की शांति मिलना लगभग नामुमकिन है. उनके मुताबिक, हॉर्न की गैरमौजूदगी सिर्फ शांति नहीं, बल्कि बेहतर सिविक सेंस और कम तनाव भरी जिंदगी की पहचान है.
इंफ्रास्ट्रक्चर और साफ हवा का जिक्र
वीडियो में विशाल कनाडा के पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर की भी तारीफ करते हैं. उनका कहना है कि यहां चीजें ज्यादा व्यवस्थित हैं और सिस्टम बेहतर तरीके से काम करता है. वह दर्शकों से कहते हैं कि ध्यान से आसपास की आवाजें सुनें. वीडियो में पक्षियों की चहचहाहट साफ सुनाई देती है. इसके बाद वह सवाल उठाते हैं कि भारत के किस बड़े शहर में इतनी साफ हवा के साथ ऐसी आवाजें रोजमर्रा की जिंदगी में सुनाई देती हैं.
देखें वायरल वीडियो
एक लाइन, जिसने बहस छेड़ दी

Aaj 28 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 28 दिसंबर 2025, दिन- रविवार, पौष मास, शुक्ल पक्ष, अष्टमी तिथि सुबह 11.59 बजे तक फिर नवमी तिथि, उत्तर भाद्रपद नक्षत्र सुबह 08.43 बजे तक फिर रेवती नक्षत्र, चंद्रमा- मीन में, सूर्य- धनु राशि में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.02 बजे से दोपहर 12.43 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 16.15 बजे से शाम 17.33 बजे तक, दिशा शूल- पश्चिम.












