
कंधार हाईजैक पर बनी वेब सीरीज 'IC 814' में आतंकियों के हिंदू नामों पर विवाद, जानिए क्या है सच्चाई
AajTak
अनुभव सिन्हा की वेब सीरीज 'आईसी 814' को लेकर सोशल मीडिया में जबरदस्त बहस छिड़ी हुई है. दरअसल सोशल मीडिया के एक वर्ग ने फिल्म निर्माता पर दो अपहरणकर्ताओं के नाम जानबूझकर बदलकर भोला और शंकर रखने का आरोप लगाया है.
फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा की नई वेब सीरीज 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक स्टोरी' जिसका प्रीमियर 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर हुआ, उसे लेकर सोशल मीडिया पर घमासान छिड़ा हुआ है. दिसंबर 1999 में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट 814 के अपहरण पर आधारित इस सीरीज की सोशल मीडिया पर एक वर्ग द्वारा यह कहकर आलोचना की जा रही है कि इसमें कथित तौर पर अपहरणकर्ताओं के नाम बदलकर हिंदू नाम रखे गए.
नेटफ्लिक्स पर 'आई सी 814: द कंधार हाइजैक' में इंडियन एयरलाइंस के विमान IC 814 के हाइजैकिंग की कहानी दिखाई गई है. ये हाइजैक, 24 दिसंबर, 1999 को हुआ था. नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरने वाली इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट को पांच आतंकवादियों ने हाइजैक कर लिया था.
अपहरणकर्ताओं के कोडनेम
विमान का अपहरण कर उसे कई जगहों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा. फाइनली विमान अफगानिस्तान के कंधार में जाकर रुका, जो तालिबान के नियंत्रण में था.सीरीज़ में, अपहरणकर्ताओं को चीफ, डॉक्टर, बर्गर, भोला और शंकर के रूप में संदर्भित किया गया है. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने भोला और शंकर के नामों को लेकर गुस्सा और निराशा जाहिर की. लोगों ने आरोप लगाया कि फिल्म निर्माता ने जानबूझकर अपहरणकर्ताओं का नाम हिंदू रखा, जबकि वो मुस्लिम थे.
सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने अनुभव सिन्हा पर तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने और संभावित रूप से धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया है.
सच्चाई क्या है?

उस्तारा-सपना दीदी का रोमांटिक एंगल गलत, गैंगस्टर के परिवार ने दी 'ओ रोमियो' मेकर्स को धमकी? जानें सच
शाहिद कपूर की फिल्म ओ रोमियो विवादों में घिर गई है. गैंगस्टर हुसैन शेख उर्फ उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने धमकियों के आरोपों पर सफाई दी और फिल्म पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.












