
कंगना-सलमान पर अटैक, पूनम पांडे का मौत का ड्रामा, इन कंट्रोवर्सी के नाम रहा 2024
AajTak
बॉलीवुड की दुनिया में हर समय कुछ ना कुछ अलग और अजीब घटता ही रहता है. हर सेलेब्रिटी की लाइफ में हर समय कुछ होता रहता है. बीते साल बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी कुछ घटा जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. आज हम आपको उन फेमस कॉन्ट्रोवर्सीज के बारे में बताएंगे.
बॉलीवुड की दुनिया में हर समय कुछ ना कुछ अलग घटता ही रहता है. साल 2024 अब खत्म होने वाला है. बीते साल बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी कुछ घटा जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. आज हम आपको उन फेमस कॉन्ट्रोवर्सीज के बारे में बताएंगे.
सलमान खान-लॉरेंस गैंग मामला
पिछले काफी समय से बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के ऊपर खतरे के बादल छाए हुए हैं. उन्हें लॉरेंस बिश्नोई और उनकी गैंग से जान से मार देने की धमकी मिली हुई है. इस पूरे मामले में सलमान के साथ काफी कुछ हुआ है. गैंग के कुछ लोगों ने उनके घर के बाहर गोलियां भी चलाई हैं. एक गोली सलमान के घर के अंदर भी पहुंच गई थी, हालांकि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ था.
इसके बाद, सलमान खान के पिता सलीम खान को भी लॉरेंस गैंग से धमकी मिली थी. एक व्यक्ति और एक बुरखा पहनी औरत ने उनके पास आकर उन्हें धमकी देते हुए कहा था कि लॉरेंस को बुलाएं क्या. हाल ही में उनके दोस्त और पॉलिटिशियन बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद उनकी सिक्योरिटी को और भी ज्यादा बढ़ाया गया. सलमान खान को बिश्नोई गैंग से काले हिरण की हत्या के मामले में धमकियां मिल रही है.
कंगना रनौत को मारा गया थप्पड़
साल 2024 में जून के महीने में एक्टर और लोक सभा सांसद कंगना रनौत के साथ एक बड़ा हादसा हो गया था. उन्हें चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक महिला सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मार दिया था. कॉन्स्टेबल का कहना था कि कंगना ने एक बार किसान आंदोलन के दौरान एक ऐसी बात कह दी थी जिससे उन्हें काफी ठेस पहुंची थी. हालांकि इस मामले के बाद, महिला कॉन्स्टेबल को सस्पेंड किया गया था और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई थी. कंगना के साथ हुए इस हादसे ने इंडस्ट्री में भी सभी को हिलाकर रख दिया था. कई लोगों का मानना था कि उनके साथ जो हुआ, वो ठीक नहीं हुआ था.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












