
'कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट करो रीस्टोर', KRK ने एलन मस्क से की अपील, हुए ट्रोल
AajTak
सलमान खान से माफी मांगने के बाद अब कंगना रनौत को लेकर केआरके ने ट्वीट किया है. ट्विटर के नए चीफ एलन मस्क से केआरके ने दरख्वास्त की है कि वो कंगना के अकाउंट को रीस्टोर कर दें. उन्होंने कहा कि यह गलत है कि इतनी बड़ी स्टार अपने विचार शेयर नहीं कर पा रहीं. इसके बदले वो ट्रोल हो गए हैं.
कमाल राशिद खान उर्फ केआरके इन दिनों अपने ट्वीट्स के जरिए सुर्खियों में बने हुए हैं. सलमान खान से माफी मांगने के बाद अब कंगना रनौत को लेकर केआरके ने ट्वीट किया है. ट्विटर के नए चीफ एलन मस्क से केआरके ने दरख्वास्त की है कि वो कंगना के अकाउंट को रीस्टोर कर दें. अपने ट्वीट में उन्होंने कंगना रनौत को बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस भी बताया.
कंगना के लिए एलन मस्क से की अपील
कंगना रनौत के सस्पेंड हुए ट्विटर अकाउंट का स्क्रीनशॉट केआरके ने शेयर किया. इसके साथ उन्होंने ट्वीट लिखा, 'प्रिय, एलन मस्क ये बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस कंगना रनौत का अकाउंट है, जिसे सस्पेंड कर दिया गया था. ये गलत है कि इतनी बड़ी स्टार अपने विचार शेयर नहीं कर पा रहीं. ट्विटर के अपने स्टाफ से कहिए कि ये अकाउंट फिर से शुरू कर दें. शुक्रिया.'
Dear @elonmusk this is the account of Bollywood’s top actress #KanganaRanaut which was suspended. It’s unfair if such a big star also can’t express herself. Please ask your staff @TwitterSupport @Twitter to restore the account. Thanks. pic.twitter.com/sPegO29ZrC
इन दिनों केआरके अच्छे बच्चे बने हुए हैं. उन्होंने कंगना रनौत का साथ दिया, जिसे देखकर यूजर्स हैरान हैं. कमाल के ट्वीट पर यूजर्स ने मजे लेने भी शुरू कर दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इसका अकाउंट भी सस्पेंड कर दो प्लीज.' दूसरे ने लिखा, 'बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस नहीं, फ्लॉप एक्ट्रेस.'
एक और यूजर ने लिखा, 'प्रिय, एलन मस्क कंगना का अकाउंट रीस्टोर कर दो और केआरके का सस्पेंड कर दो. क्योंकि लोग एक ही प्लेटफॉर्म पर दो गधों को नहीं झेल सकते.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मत करना एलन मस्क, तेरी भी खटिया खड़ी करवा देगी ये धाकड़.'

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










