
कंगना या करीना, कौन संभालेगा होस्ट की कुर्सी? एकता के शो से करेंगी OTT डेब्यू
AajTak
खबर आ रही है कि इस रियलिटी शो को बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत होस्ट करती नजर आ सकती हैं. कंगना रनौत, एकता कपूर की काफी अच्छी दोस्त हैं. दोनों की अच्छी खासी बॉन्डिंग है. हालांकि, इस शो के होस्ट के लिए करीना को भी अप्रोच किया गया है.
फिल्मेमकर एकता कपूर ने रियलिटी शो बनाने को लेकर घोषणा की थी. उन्होंने बताया था कि यह रियलिटी शो बाकी सभी शोज से काफी बड़ा और बेबाक होने वाला है. हालांकि, इससे ज्यादा उन्होंने कोई डिटेल नहीं दी थी, लेकिन अब खबर आ रही है कि इस रियलिटी शो को बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत होस्ट करती नजर आ सकती हैं. कंगना रनौत, एकता कपूर की काफी अच्छी दोस्त हैं. दोनों की अच्छी खासी बॉन्डिंग है. अगर रियलिटी शो बेबाक होने वाला है तो इसके लिए कंगना रनौत परफेक्ट च्वॉइस हैं. अगर यह खबर सच होती है तो कंगना रनौत अपनी ओटीटी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं.

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.












