
एल्विश यादव ने फिर किसी को पीटा, सामने आई सीसीटीवी फुटेज, जानें क्या है पूरा मामला
AajTak
यूट्यूबर एल्विश यादव आज पूरा दिन ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे थे. उनकी किसी शख्स के साथ लड़ाई को लेकर बातचीत चल रही थी, जिसके चर्चे खूब हुए. अब यूट्यूबर का वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें एक शख्स की पिटाई करते देखा जा सकता है. जानिए क्या है पूरा मामला.
यूट्यूबर एल्विश यादव ने एक अनजान शख्स से ट्विटर पर पंगा ले लिया. इस पंगे का नतीजा जबरदस्त लड़ाई में बदल गया. एल्विश को कुछ दिन पहले सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में एक्टर्स और पूर्व क्रिकेटर्स के साथ खेलते देखा गया था. यहां वो कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारूकी के साथ हैंगआउट करते भी नजर आए. हालांकि बाद में एल्विश ने सभी को दोगला बताया. माना जा रहा था कि उनका इशारा मुनव्वर फारूकी की तरफ है.
एल्विश ने ट्विटर यूजर को मारा?
एल्विश यादव के इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने इंटरनेट पर शेयर किया. देखते ही देखते ये वीडियो ऐसा वायरल हुआ कि एल्विश तक पहुंच गया. यूजर ने एल्विश का मजाक बनाया जो उन्हें पसंद नही आया. दोनों के बीच ट्विटर पर ही बहस हुई और निर्णय लिया गया कि वो दिल्ली में एक दूसरे का आमना सामना करेंगे. गुरुग्राम का रहने वाला ये यूजर मैट्रो पकड़कर दिल्ली आया और यहां एक स्टोर में एल्विश यादव अपने साथियों के साथ पहुंचे.
एक वीडियो माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर वायरल हो रहा है. वीडियो एल्विश यादव, उसी ट्विटर यूजर की जमकर धुलाई करते नजर आ रहे हैं. यूट्यूब के साथ उनकी टीम के लोग भी शख्स को मार रहे हैं. बात इतनी बढ़ जाती है कि शख्स के कपड़े तक उतार दिए जाते हैं. इसके बाद इस लड़ाई को रोका जाता है.
कौन है ये ट्विटर यूजर?
इस ट्विटर यूजर का नाम Maxtern है. ट्विटर प्रोफाइल की मानें तो ये शख्स एक बिजनेसमैन है, जो रियल एस्टेट, गेमिंग और कंटेंट क्रिएट करने का काम करता है. साथ ही ट्रैवल का भी शौकीन है. अब Maxtern ने भी एल्विश यादव से लड़ाई के बाद का वीडियो ट्विटर पर शेयर कर दिया है. उनका कहना है कि एल्विश से उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. शख्स ने अकेले आठ लोगों का सामना किया, जिसके बाद उन्हें मुंह में चोट आई है.

उस्तारा-सपना दीदी का रोमांटिक एंगल गलत, गैंगस्टर के परिवार ने दी 'ओ रोमियो' मेकर्स को धमकी? जानें सच
शाहिद कपूर की फिल्म ओ रोमियो विवादों में घिर गई है. गैंगस्टर हुसैन शेख उर्फ उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने धमकियों के आरोपों पर सफाई दी और फिल्म पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.












