
'एनिमल' में बॉबी देओल के शर्ट उतारने पर घबरा गए थे रणबीर, बोले 'मुझे लगा मेरा काम तमाम हो गया'
AajTak
'एनिमल' फिल्म में रणबीर कपूर और बॉबी देओल की क्लाइमेक्स फाइट ने ऑडियंस के रोंगटे खड़े कर दिए थे. सीन में शर्टलेस होने के लिए दोनों एक्टर्स ने शानदार बॉडी बनाई थी. अब रणबीर ने बताया है कि उन्होंने शर्ट उतारी तो सबने ताली बजाई थी, लेकिन बॉबी के शर्ट उतारते ही माहौल ही बदल गया.
'एनिमल' फिल्म के क्लाइमेक्स में रणबीर कपूर और बॉबी देओल की फाइट ने जनता को बहुत तगड़ा थ्रिल दिया था. स्क्रीन पर ये सीक्वेंस देखने वाले दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए थे. इस सीन में शर्टलेस होकर लड़ रहे दोनों एक्टर्स ने जबरदस्त बॉडी बनाई थी. ये पूरी फाइट और जिस रॉ तरीके से दोनों एक्टर्स लड़े, वो इन दोनों के किरदारों के 'एनिमल' होने का सबूत था.
फिल्म में बॉबी देओल का किरदार बहुत लंबे समय तक पर्दे पर नहीं था, मगर इसके बावजूद जनता इसे तगड़े विलेन्स की लिस्ट में गिनने लगी है. और इसकी सबसे बड़ी वजहों में से एक 'एनिमल' का ये क्लाइमेक्स फाइट सीन भी है.
अब रणबीर कपूर ने बताया है कि इस धांसू फाइट सीन के लिए जब उन्होंने बॉडी बनाने के बाद शर्ट उतारी, तो वो बहुत कॉन्फिडेंट थे. लेकिन जब फिल्म में विलेन का रोल कर रहे बॉबी देओल ने शर्ट उतारी, तो वो घबरा गए थे.
बॉबी की बॉडी देख ठंडे पड़े रणबीर नेटफ्लिक्स इंडिया से बात करते हुए रणबीर ने बताया, 'जिम में ट्रेनर्स मेरी फोटो ले रहे थे क्योंकि मैं पहला था जिसने शर्ट उतारी थी. तो जब मैंने शर्ट उतारी, तो पूरी यूनिट तालियां बजाने लगी कि 'हीरो ने शर्ट निकाली है'. दो दिन बाद जब बॉबी ने शर्ट उतारी, मुझे औरमेरे ट्रेनर को लगा कि हमारा तो काम ही तमाम हो गया.'
इंटरव्यू में रणबीर ने बॉबी देओल से उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर चलने वाले 'लॉर्ड बॉबी' ट्रेंड के बारे में भी पूछा, जो 'एनिमल' की रिलीज के बाद और तेजी से पॉपुलर हो गया. बॉबी ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'लोगों के दिल में (मेरे लिए) प्यार ही इतना है. तभी आपको इस तरह की अटेंशन मिलती है.'
'एनिमल' के इस फाइट सीन का एक अलग फैन बेस बन चुका है. फिल्म की कहानी के हिसाब से दोनों किरदारों ने 'ढाई घंटे एक दूसरे को तोड़ा' है. ये सीन इस तरह था जैसे रणबीर और बॉबी के किरदारों को एक-दूसरे से नफरत करना बहुत ही अजीज है. और इस सीन में ये नफरत बड़े आराम से धीरे-धीरे उतारी जा रही थी.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












