
'एनिमल' के लिए 'जवान' से भी ज्यादा रहा क्रेज, पहले दिन सबसे ज्यादा दर्शकों ने देखी रणबीर की फिल्म
AajTak
रणबीर कपूर की 'एनिमल' थिएटर्स में पहुंच चुकी है. फिल्म ने पहले दिन ही शानदार रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग कलेक्शन के साथ शुरुआत की है. पहले दिन की कमाई के मामले में 'एनिमल' भले बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म न बन पाई हो, लेकिन पहले दिन इसे सबसे ज्यादा दर्शक मिले.
'सुपरस्टार' रणबीर कपूर का जलवा थिएटर्स में खूब भीड़ जुटा रहा है. शुक्रवार को रणबीर की फिल्म 'एनिमल' थिएटर्स में रिलीज हुई और पहले शो से ही फिल्म को जमकर दर्शक मिले. कई लोकेशंस ऐसी हैं जहां वीकेंड में फिल्म के टिकट अभी से पूरी तरह बुक हो चुके हैं. डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने रणबीर के विस्फोटक गैंगस्टर अवतार को इस तरह से स्क्रीन पर पेश किया है कि दर्शक उनके दीवाने हुए जा रहे हैं.
'एनिमल' के लिए क्रेज कितना तगड़ा है इसका सबूत तो फिल्म के ओपनिंग कलेक्शन से मिल चुका है. रणबीर की फिल्म को इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है. 63.8 करोड़ रुपये के साथ 'एनिमल' ने ऐसी ओपनिंग दर्ज की है जो शाहरुख खान की 'पठान' और सनी देओल की 'गदर 2' से भी ज्यादा है.
ओपनिंग कलेक्शन के मामले में 'एनिमल' ने बड़ी-बड़ी फिल्मों को तो पीछे छोड़ दिया, लेकिन शाहरुख की 'जवान' अभी भी रणबीर की फिल्म से आगे है. पहले ही दिन 75 करोड़ रुपये का तगड़ा कलेक्शन करने वाली 'जवान' अभी भी इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म है. 'एनिमल' भले 'जवान' की ओपनिंग को चैलेंज नहीं कर पाई, लेकिन इसके दर्शक 'जवान' से भी ज्यादा रहे.
फुटफॉल में सबसे बड़ी फिल्म बनी 'एनिमल' सैकनिल्क के डाटा के अनुसार, रणबीर कपूर की 'एनिमल' के लिए पहले ही दिन फुटफॉल का आंकड़ा 39.70 लाख रहा. फुटफॉल यानी, फिल्म के कितने टिकट खरीदे गए. रणबीर की फिल्म से पहले इस साल, पहले दिन सबसे ज्यादा दर्शक बटोरने वाली फिल्म 'जवान' थी. पहले दिन शाहरुख की इस फिल्म का फुटफॉल 39.52 लाख था.
शाहरुख की 'पठान' को 33.01 लाख फुटफॉल मिला था, जबकि 'गदर 2' के लिए पहले दिन फुटफॉल 26.78 लाख था. यानी अभी तक 2023 में 'एनिमल' पहले दिन सबसे ज्यादा दर्शक जुटाने वाली फिल्म है. आंकड़ों में 'एनिमल' और 'जवान' के फुटफॉल में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है, लेकिन दोनों के ओपनिंग कलेक्शन में 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का अंतर है. ये अंतर फिल्मों के एवरेज टिकट प्राइज की वजह से भी होता है. रणबीर की फिल्म का टिकट, 'जवान' के मुकाबले थोड़ा सस्ता है.
'एनिमल' का क्रेज दर्शकों में बहुत जबरदस्त है और शनिवार को भी फिल्म के शोज भरे नजर आ रहे हैं. ये देखना दिलचस्प होगा कि रणबीर की फिल्म फाइनली कितना फुटफॉल जुटा पाती है. फिल्म की कमाई तो उसका क्रेज बताती ही है, लेकिन इसमें बहुत सारे दूसरे फैक्टर भी काम करते हैं. फुटफॉल वो आंकड़ा है जो बताता है कि कितने दर्शक फिल्म देखने थिएटर पहुंच रहे हैं, और इस मामले में तो 'एनिमल' बहुत बड़ी हिट साबित हो रही है.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.

रियल एस्टेट 'क्वीन' बनीं रिमी सेन, बॉलीवुड से दूरी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- आज भी सलमान-शाहरुख...
हंगामा और धूम फेम रिमी सेन ने बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह बताई है. अब दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस चला रहीं रिमी का बदला लुक भी चर्चा में है. इंडस्ट्री को मेल डॉमिनेटिंग बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर ज्यादा लंबा नहीं होता, खासकर महिलाओं के लिए.











