
एक और दमदार कार लॉन्च, महज 3.5 सेकंड में 100km की रफ्तार, कीमत 3.54 करोड़
AajTak
इटली की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Lamborghini ने मंगलवार को भारत में लैम्बॉर्गिनी Huracan EVO RWD Spyder लॉन्च कर दी है. नए लुक और दमदार इंजन वाली इस सुपरकार की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 3.54 करोड़ रुपये तय की गई है.
इटली की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Lamborghini ने मंगलवार को भारत में लैम्बॉर्गिनी Huracan EVO RWD Spyder लॉन्च कर दी है. नए लुक और दमदार इंजन वाली इस सुपरकार की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 3.54 करोड़ रुपये तय की गई है. सुपर स्पोर्ट्स कार कंपनी लैम्बॉर्गिनी इंडिया ने बयान में कहा कि नए मॉडल में वी10 इंजन लगा है, जो 610 hp की शक्ति देता है. यह मॉडल शून्य से 100 किलोमीटर की रफ्तार 3.5 सेकंड में पकड़ सकता है. इसकी अधिकतम गति सीमा 324 किलोमीटर प्रति घंटे की है. लैम्बॉर्गिनी के क्षेत्रीय निदेशक एशिया-प्रशांत फ्रांसिस्को स्कारडाओनी ने कहा कि यह मॉडल भारत के सुपर स्पोर्ट्स कार बाजार में एक नई जान डालेगा. भारत में ये कार ग्लोबल लॉन्च के तकरीबन एक साल बाद पेश की गई है, इसे ग्लोबल मार्केट में पिछले साल मई महीने में लॉन्च किया गया था.More Related News

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.












