
'एक्ट्रेस हूं, प्रॉस्टिट्यूट नहीं', हैरेसमेंट के खिलाफ जब मरियम नफीस ने उठाई थी आवाज, रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस
AajTak
पाकिस्तानी एक्ट्रेस मरियम नफीस पिछले सात सालों से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. एक समय एक्ट्रेस की लाइफ में ऐसा भी आया था, जब उन्हें अपने हिस्से की हैरेसमेंट झेलनी पड़ी थी. एक शख्स ने खुद का नाम दानिश मलिक बताया था. उनका कहना था कि मरियम को वह कुछ घंटों के 3 लाख रुपये देने के लिए रेडी हैं.
एक्ट्रेस, मॉडल और एक्टिविस्ट मरियम नफीस ने बहुत कम समय में पाकिस्तानी इंडस्ट्री में परचम लहराया है. टीवी पर सपोर्टिंग रोल्स कर दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है. 'दायर-ए-दिल' से मरियम नफीस ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. केवल सात साल के करियर में मरियम नफीस ने ऊचाइयां छुई हैं. सोशल मीडिया पर मरियम नफीस काफी एक्टिव रहती हैं. फिल्ममेकर और विजुअल आर्टिस्ट अमान अहमद इनके पति हैं. अक्सर ही अमान संग यह रोमांटिक फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती दिखती हैं.
एक्ट्रेस ने बताया था पूरा किस्सा करियर के बीते सात साल मरियम नफीस के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहे. साल 2020 में मरियम नफीस ने हैरेसमेंट का केस दर्ज कराया था. सोशल मीडिया पर मरियम नफीस ने इस वाक्या की पूरी जानकारी भी दी थी. एक शख्स ने उनसे काफी खराब चीजें करने को लेकर बातें कही थीं. इसका स्क्रीनशॉट मरियम नफीस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. शख्स ने अपना नाम दानिश मलिक बताया था. साथ ही उनका कहना था कि मैं वैसे तो आपको नहीं जानता. बस केवल इतना जरूर जानता हूं कि आप एक एक्ट्रेस हैं. आपके साथ कुछ घंटे बिताना चाहता हूं. अगर आप अपने मैनेजर का नंबर मुझे दे दें तो अच्छा रहेगा. मैं उनसे बात कर लूंगा. और आपके दाम भी लगा लूंगा. जगह के बारे में भी बात कर लूंगा. मैं आपको कुछ घंटों के 2.5 से तीन लाख रुपये तक देने के लिए रेडी हूं.
मरियम नफीस ने इस शख्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए पोस्ट शेयर की थी. मरियम नफीस ने लिखा था कि एक्ट्रेस हूं, प्रॉस्टीट्यूट नहीं. मैं थक चुकी हूं, इस तरह के प्रपोजल्स से. मैं हर कोशिश कर चुकी हूं, इस तरह की चीजों को रोकने को लेकर, लेकिन अब मैं करूं तो क्या करूं. कैसे रोकूं इन्हें. इन चीजों से मेरा मानसिक स्वास्थ्य खराब हो रहा है. मैं काफी डिस्टर्ब रहती हूं. कई लोग यह सोचते हैं कि यही मेरा बिजनेस है. नहीं, मैं सेल के लिए नहीं हूं.
मरियम नफीस के इंस्टाग्राम पर 920K फॉलोअर्स हैं. मरियम नफीस को वेकेशन पर जाना और बीच पर रहना बहुत पसंद है. जब भी मरियम नफीस को खाली समय मिलता या फिर शूटिंग से वह फ्री होती हैं तो घूमने निकल जाती हैं. जल्द ही मरियम नफीस पाकिस्तानी के 'खतरों के खिलाड़ी' यानी 'द अल्टीमेट मुकाबला' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आने वाली हैं. यह पाकिस्तान का स्टंट बेस्ड शो है.
मरियम नफीस की ही तरह हर साल पाकिस्तानी इंडस्ट्री में कई लड़कियां कदम रख रही हैं. अपने सपने पूरे करने का प्लान करती नजर आती हैं, लेकिन कुछ के लिए यह सपना सच होता नहीं, बल्कि डरावने सपने में तब्दील होता नजर आता है. रियल लाइफ में मरियम नफीस बेहद ही ग्लैमरस हैं. इंस्टाग्राम पर आपको इनके कई वन पीस ड्रेस और ऑफ शोल्डर ड्रेसेस में फोटोज मिल जाएंगी. पति अमान संग भी कई बार इन्हें रोमांटिक अंदाज में देखा जा सकता है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











