
एक्ट्रेस जूही परमार ने डबल मीनिंग गाने की रील बनाकर किया डिलीट, दी ये नसीहत
AajTak
टीवी एक्ट्रेस जूही परमार ने डबल मीनिंग वाले लिरिक्स के रील्स को डिलीट कर सोशल मीडिया पर पैरेंट्स को नसीहत दे रही हैं कि वे अपने बच्चों की सोशल मीडिया एक्टिविटी पर ध्यान दें ताकि उनकी तरह यह गलती बाकी पैरेंट्स न दोहरा पाएं.
जूही परमार पिछले दिनों सोशल मीडिया पर अचानक से लाइम लाइट में आ गई थीं. दरअसल अनजाने में जूही द्वारा बनाया गया एक रील काफी चर्चा में रहा. जैसे ही जूही को इसके लिरिक्स का अंदाजा हुआ, तो फौरन अपना वीडियो डिलीट कर उन्होंने माफी मांग ली.More Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












