
'उन्होंने जब डेब्यू किया तो मैं पैदा भी नहीं हुआ था...', तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के सवाल पर बोले जो रूट
AajTak
इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर को लेकर बड़ा बयान दिया है. रूट ने कहा कि वे बचपन में तेंदुलकर को देखकर बड़े हुए और उन्हीं की तरह बल्लेबाज़ी करने की कोशिश करते थे. हाल ही में रूट ने रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में दूसरा स्थान हासिल किया.
इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर को लेकर बड़ा बयान दिया है. रूट ने कहा कि वे बचपन में तेंदुलकर को देखकर बड़े हुए और उन्हीं की तरह बल्लेबाज़ी करने की कोशिश करते थे. हाल ही में रूट ने रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में दूसरा स्थान हासिल किया.
रूट ने कहा, 'जब सचिन ने टेस्ट डेब्यू किया, उससे पहले मैं पैदा भी नहीं हुआ था. फिर भी मुझे उनके साथ एक ही मैदान पर खेलने का मौका मिला, जो मेरे लिए बेहद खास था. मैं उन्हें देखकर बड़ा हुआ हूं, उनसे सीखा है और जब 2012 में डेब्यू किया, तो उन्हें करीब से खेलते हुए देखना बहुत यादगार अनुभव था. वह पल मैं कभी नहीं भूलूंगा.'
रूट ने 2012 में नागपुर टेस्ट से भारत के खिलाफ अपने करियर की शुरुआत की थी, जो तेंदुलकर के टेस्ट करियर की अंतिम सीरीज़ों में से एक थी.
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ देंगे जो रूट, उनका पैशन... इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने किया दावा
सचिन का रिकॉर्ड लक्ष्य नहीं: रूट
हालांकि रूट अब तक 157 टेस्ट मैचों में 13,409 रन बना चुके हैं और राहुल द्रविड़, जैक कैलिस और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ चुके हैं, लेकिन उन्होंने तेंदुलकर के रिकॉर्ड (15,921 रन) को लेकर कहा, "मैं इस रिकॉर्ड के पीछे नहीं भाग रहा हूं. मेरा ध्यान सिर्फ टीम को मैच जिताने पर है. चाहे पहली पारी में रन बनाकर मैच सेट करना हो या दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करना हो – मेरा लक्ष्य टीम को जीत दिलाना है."

पाकिस्तान के समीर मिन्हास ने वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्ड तोड़ दिया, लेकिन वैभव को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा. पिच पर उनका ध्यान सिर्फ टीम और अपनी पारी पर था. कप्तानी की जिम्मेदारी के साथ उन्होंने संयम और समझदारी दिखाते हुए गैर-जरूरी जोखिम से बचा और अपने खेल से साबित कर दिया कि रिकॉर्ड टूटने से भी ‘बेबी बॉस’ का मूड नहीं टूटा.












