
इस साल दर्शकों को खुश करने में चूक रहे नेटफ्लिक्स के शो, क्या 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' बनेगा गेम चेंजर?
AajTak
नेटफ्लिक्स पिछले कुछ समय से ऑडियंस को वैसे दमदार शोज नहीं दे पाया है जैसा उनका पिछले कई सालों का रिकॉर्ड रहा है. और अब 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' उनके लिए एक अच्छी खबर लेकर आ सकता है. इसके ट्रेलर को जैसा पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है, पिछले कुछ समय से नेटफ्लिक्स के इंडियन ऑरिजिनल्स को वैसा रिस्पॉन्स को तरस रहा है.
आर्यन खान के डेब्यू शो 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. आर्यन के पिता, सुपरस्टार शाहरुख खान ने खुद ट्रेलर लॉन्च करते हुए इस शो को, ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के लिए साल का सबसे बड़ा इवेंट शो बना दिया. लेकिन ये अकेली वजह नहीं है जो इस शो को लाइमलाइट दिला रही है.
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का ट्रेलर दिखा रहा है कि ये शो मजेदार ह्यूमर और ट्रेडमार्क बॉलीवुड मसालों से भरा दिलचस्प शो होने वाला है. और इसीलिए आते ही इस ट्रेलर पर जनता के व्यूज भी झमाझम बरसने लगे हैं. लेकिन सिर्फ शाहरुख या आर्यन फैन्स और आम दर्शक ही नहीं, ये ट्रेलर नेटफ्लिक्स इंडिया के ऑफिस में बैठे एग्जीक्यूटिव्स को भी बहुत खुशी दे रहा होगा.
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के ट्रेलर पर जैसा पॉजिटिव रिस्पॉन्स जमकर मिल रहा है, पिछले कुछ समय से नेटफ्लिक्स के इंडियन ऑरिजिनल्स को वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला है. सबसे पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में से एक नेटफ्लिक्स पिछले कुछ समय से ऑडियंस को वैसे दमदार शोज नहीं दे पाया है जैसा उनका पिछले कई सालों का रिकॉर्ड रहा है. और अब 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' उनके लिए एक अच्छी खबर लेकर आ सकता है.
अपनी ही क्वालिटी को मैच नहीं कर पा रहा नेटफ्लिक्स कुछ वक्त पहले तक, बाकी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से तुलना करने पर नेटफ्लिक्स के शोज अलग से पहचान में आते थे. कंटेंट की क्वालिटी, प्रोडक्शन वैल्यू और अनोखे-अनूठे प्लॉट, नेटफ्लिक्स की पहचान थे. कंटेंटखोर जनता में नेटफ्लिक्स के शोज को एक अलग लेवल पर रखकर देखा जाता था. 'सेक्रेड गेम्स' (2018) से शुरू करते हुए, 'डेल्ही क्राइम' (2019), 'लीला' (2019) के दौर तक नेटफ्लिक्स की क्वालिटी एक अलग लेवल पर थी.
2020 में 'जामताड़ा' और 'ताजमहल 1989' ने भी नेटफ्लिक्स का नाम बुलंद किया. लेकिन इसके बाद अमेजन प्राइम या सोनी लिव के शोज नेटफ्लिक्स से ज्यादा याद आते हैं. 2021-22 में नेटफ्लिक्स के शोज को क्रिटिक्स या जनता ने उस तरह इम्प्रेस नहीं किया कि हर कोई इनकी चर्चा करता मिले.
2022 के अंत में 'खाकी: द बिहार चैप्टर' और 'कैट' को कुछ कामयाबी मिली, जिसे 2023 के शोज और आगे ले गए. एक ही साल में 'राणा नायडू', 'स्कूप', 'कोहरा', 'गन्स एंड गुलाब्स', 'काला पानी' और 'द रेलवे मैन' जैसे शोज ने सिर्फ क्रिटिक्स ही नहीं, जनता को भी खूब इम्प्रेस किया. हालांकि, 2024 में नेटफ्लिक्स के तीन ही शोज ऐसे याद आते हैं जिनके रिव्यू और जनता का रिएक्शन दोनों पॉजिटिव रहे हों- मामला लीगल है, IC 814: द कांधार हाईजैक और हीरामंडी. लेकिन इस साल नेटफ्लिक्स की झोली दर्शकों के प्रेम से काफी खाली रही है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












