
इस वजह से सीरियल किसर इमरान हाशमी ने छोड़ा किसिंग सीन देना
AajTak
किसी फिल्म में अगर इमरान हाशमी हैं तो वो इस बात की गारंटी होती थी कि फिल्म में अगर ज्यादा इंटिमेट सीन ना भी हुआ तो किसिंग सीन तो होगा ही. फैंस भी इमरान हाशमी की फिल्मों का इंतजार करते थे.
बॉलीवुड में कई सारे एक्टर्स ऐसे रहे हैं जिन्हें उनके रोल्स या परफॉर्मेंस की वजह से किसी खास किस्म के टैग से जोड़ दिया गया है. ऐसा ही देखने को मिला बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी के साथ. इमरान हाशमी बॉलीवुड के ट्रेंड सेटर एक्टर माने जाते हैं. किसी फिल्म में अगर इमरान हाशमी हैं तो वो इस बात की गारंटी होती थी कि फिल्म में अगर ज्यादा इंटिमेट सीन ना भी हुआ तो किसिंग सीन तो होगा ही. फैंस भी इमरान हाशमी की फिल्मों का इंतजार करते थे. मगर फिल्मों में बेबाकी से किसिंग सीन देने वाले इमरान हाशमी ने अचानक से ऐसा करना बंद क्यों कर दिया. क्या वे अब सीरियल किसर नहीं रहे? एक्टर के जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं इन सब सवालों के जवाब.More Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












