
इश्क में मरजावां 2 होगा ऑफएयर, हैली शाह ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
AajTak
हैली शाह सीरियल में रिद्दिमा का रोल निभा रही हैं. शो बंद होने की वजह से वे अपसेट भी हैं. शो के सेट से आखिरी दिन की शूटिंग का वीडियो शेयर कर हैली ने सभी का आभार जताया है. हैली ने बताया कि इस खूबसूरत सफर का अब अंत हो गया है.
टीवी शो इश्क में मरजावां 2 ऑफएयर होने वाला है. शो को दर्शकों ने बेहद पसंद किया. शो ने अपने 250 एपिसोड सफलता के साथ पूरे किए. लेकिन अब ये शो बंद होने वाला है. एक्ट्रेस हैली शाह ने इसे लेकर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. हैली शाह का इमोशनल पोस्टMore Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












