
इन दो साउथ स्टार्स संग काम करना चाहती हैं Deepika Padukone, जानें कौन?
AajTak
दीपिका ने कहा वो फिर से मूवी 'ये जवानी है दीवानी' के डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ काम करना चाहेंगी. वे बाहुबली के डायरेक्टर राजामौली की हीरोइन भी बनना चाहती हैं. अब दीपिका पादुकोण की ये विशलिस्ट कब तक पूरी होती है ये तो वक्त ही बताएगा. एक्ट्रेस की चॉइस मजेदार है, फैंस को भी इंतजार रहेगा दीपिका को इन दो साउथ स्टार्स संग पर्दे पर देखनेका.
पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड और साउथ फिल्म इडंस्ट्री के बीच दूरियां कम हुई हैं. दोनों इंडस्ट्री के स्टार्स अब ज्यादा साथ में काम कर रहे हैं. बाहुबली, पुष्पा जैसी मास मूवीज ने बैरियर को तोड़ा है. साउथ स्टार्स संग काम करने की होड़ सी मची है. इस फेहरिस्त में दीपिका पादुकोण को भी नाम शामिल हो गया है.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












