
इन दो देशों में यूजर्स TikTok पर बिता रहे हैं YouTube से ज्यादा समय
AajTak
TikTok यूजर्स अब कंटेंट देखने में हर महीने YouTube यूजर्स की तुलना में ज्यादा समय बिता रहे हैं. ये जानकारी ऐप एनालिटिक्स फर्म App Annie की एक रिपोर्ट में सामने आई है.
TikTok यूजर्स अब कंटेंट देखने में हर महीने YouTube यूजर्स की तुलना में ज्यादा समय बिता रहे हैं. ये जानकारी ऐप एनालिटिक्स फर्म App Annie की एक रिपोर्ट में सामने आई है. US में ByteDance के ऐप ने पहले पिछले साल अगस्त में YouTube को ओवरटेक कर लिया था. अब जून में तक TikTok यूजर्स ने Google के वीडियो प्लेटफ़ॉर्म पर 22 घंटे और 40 मिनट की तुलना में हर महीने 24 घंटे से ज्यादा कंटेंट देखा है. UK में अंतर और भी ज्यादा है. टिकटॉक ने पिछले साल मई में YouTube को पछाड़ दिया था और वहां के यूजर्स अब YouTube पर 16 से कम की तुलना में महीने में लगभग 26 घंटे कंटेंट देखते हैं. इन आंकड़ों में केवल एंड्रॉयड फोन पर व्यूअर्स की संख्या शामिल है. ऐसे में इसे टोटल मोबाइल यूजर्स का रिप्रेजेंटेशन नहीं कहा जा सकता. पर फिर भी बीते कुछ सालो में ही TikTok की ग्रोथ को इससे देखा जा सकता है.More Related News

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.












