
इटली में होनी थी डेस्टिनेशन वेडिंग, एक हफ्ते पहले कुत्ते ने चबा डाला दूल्हे का पासपोर्ट, और फिर...
AajTak
बोस्टन के रहने वाले डोनाटो फ्रैटारोली और उनकी मंगेतर, मैग्डा माजरी, इटली में 31 अगस्त को डेस्टिनेशन वेडिंग की तैयारी कर चुके थे. लेकिन इससे एक सप्ताह पहले उनके पालतू कुत्ते ने जो किया उससे उनके होश ही उड़ गए.
अपनी शादी की तैयारियों को लेकर लोग खूब उत्साहित रहते हैं. वहीं इन दिनों डेस्टिनेशन वेडिंग का भी चलन है जिसमें लोग कभी पुराने महल किराए पर लेकर उसमें शादी करते हैं तो कभी विदेश में किसी सागर किनारे. बोस्टन के एक शख्स ने भी इटली में शादी करने के लिए तैयारियां पूरी की थीं लेकिन उसके पालतू कुत्ते ने जो किया वह उसने सपने में भी नहीं सोचा था.
घर पहुंचे तो कुत्ते ने कर दिया था सब चौपट
दरअसल, डोनाटो फ्रैटारोली और उनकी मंगेतर, मैग्डा माजरी, इटली में 31 अगस्त को डेस्टिनेशन वेडिंग की तैयारी कर चुके थे. यहां शादी से पहले शादी के फॉर्म भरने के लिए गुरुवार को बोस्टन सिटी हॉल गए. वे घंटों बाद घर पहुंचे तो उनके होश ही उड़ गए. यहां उनके कुत्ते चिकी, उर्फ चिकन कटलेट ने फ्रैटारोली का पासपोर्ट चबा लिया था. जबकि एक दिन बाद ही दोनों को इटली के लिए उड़ान भरनी थी.
काउंटर पर चढ़ी और फाड़ दिया पासपोर्ट
फ्रैटारोली ने बताया, "हमारी बेहद प्यारी 1.5 वर्षीय गोल्डन रिट्रीवर ने फैसला किया कि शायद वह नहीं चाहती कि हम शादी करने के लिए उससे दूर जाएं, इसलिए वह काउंटर पर चढ़ गई और उसने मेरा पासपोर्ट बुरी तरह से फाड़ डाला.
पासपोर्ट के लिए ली इमरजेंसी अप्वाइंटमेंट

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.












