इजरायल के हवाई हमले में गई हमास के कमांडर की जान, आतंकी संगठन ने कहा-बड़ा नुकसान
Zee News
हमास ने बताया है कि दो दिन से गाजा में जारी लड़ाई में ईसा दूसरे कई साथियों के साथ मारा गया है. इससे पहले, इजरायल की आंतरिक खुफिया एजेंसी ने कहा था कि इजरायल के हवाई हमलों में ईसा और हमास के दूसरे उग्रवादी मारे गए हैं.
गाजा सिटी(फिलीस्तीन): इजरायल के हवाई हमले में उग्रवादी संगठन हमास का गाजा सिटी कमांडर मारा गया है. हमास ने इसकी पुष्टि की है. हमास ने बताया कि इजरायल के हमले में बसम ईसा (Bassem Issa) नाम के कमांडर की मौत हो गई. वहीं, इजराइल के हमलों में गाजा में मरने वाले फिलस्तीनियों की संख्या 43 हो गई है. इनमें 13 बच्चे और तीन महिलाएं शामिल हैं. करीब 300 लोग घायल हुए हैं. एक बयान जारी कर हमास ने बताया है कि दो दिन से गाजा में जारी लड़ाई में ईसा दूसरे कई साथियों के साथ मारा गया है. इससे पहले, इजरायल की आंतरिक खुफिया एजेंसी ने कहा था कि इजरायल के हवाई हमलों में ईसा और हमास के दूसरे उग्रवादी मारे गए हैं. गाजा पट्टी में ईसा और दूसरे कमांडरों को अलग-अलग जगहों का जिम्मा दिया गया था. माना जा रहा है कि 2014 में गाजा की जंग के बाद से बुधवार के हमले में मारा जाने वाला बसम ईसा हमास का अब तक का सबसे बड़ा अधिकारी था.More Related News