)
इजराइल ने सईद इजादी को मार गिराया, कौन था यह ईरानी कमांडर, जिसने हमास को मुहैया कराए थे हथियार?
Zee News
Israel killed Saeed Izadi: इजरायली सेना ने शनिवार (21 जून) को कहा कि इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) कुद्स फोर्स में फिलिस्तीनी डिवीजन के प्रमुख मोहम्मद सईद इजादी ईरानी शहर कोम में एक सटीक हमले में मारे गए.
Saeed Izadi: इजराइल ने कहा है कि उसने इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के कुद्स फोर्स में फिलिस्तीनी डिवीजन के प्रमुख मोहम्मद सईद इजादी को मार गिराया है. इजराइल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने शनिवार (21 जून) को कहा कि ईरानी शहर कोम पर एक सटीक हमले में इजादी को खत्म कर दिया गया.
More Related News
