
आसमान से कार पर गिरी मछली, देखकर हैरान हुए लोग, वीडियो वायरल
AajTak
यह वीडियो वर्जीनिया बीच पर एक घर में लगे कैमरे में कैद हुआ है. इस वीडियो ने लोगों को भ्रम में डाल दिया और लोग अपना सिर खुजला रहे हैं कि भला आसमान से मछली कैसे गिर सकती है.
सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए ये किसी को पता नहीं होता है. इन दिनों अमेरिका के वर्जीनिया का अजीबोगरीब फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मछली को आसमान से गिरते हुए और पार्क किए गए वाहन से टकराते हुए देखा जा सकता है. (तस्वीर - सोशल मीडिया) यह वीडियो वर्जीनिया बीच पर एक घर में लगे कैमरे में कैद हुआ है. इस वीडियो ने लोगों भ्रम में डाल दिया और लोग अपना सिर खुजला रहे हैं कि भला आसमान से मछली कैसे गिर सकती है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty) इसको लेकर मकान मालिक, कार्लोस माल्डोनाडो ने स्थानीय मीडिया को बताया कि पड़ोसियों ने उन्हें मछली के कार से टकराने की सूचना दी थी, लेकिन शुरू में उन्हें इस बात पर विश्वास नहीं हुआ. जब परिवार ने घर में लगे कैमरे के फुटेज की जांच की तो उन्हें पता चला कि एक मछली वास्तव में आसमान से गिर गई है.More Related News

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.












