
आर्टिकल 370, तीन तलाक का खात्मा, CAA और नोटबंदी... नड्डा ने गिनाईं मोदी सरकार की 11 साल की उपलब्धियां
AajTak
बीजेपी अध्यक्ष JP नड्डा ने मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाई हैं. उन्होंने कहा, '11 साल पहले देश तुष्टिकरण की राजनीति देख रहा था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने इसे बदलकर जवाबदेही की राजनीति (politics of responsibility) और रिपोर्ट कार्ड की राजनीति की शुरुआत की.'
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नरेंद्र मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की राजनीतिक संस्कृति को बदलकर एक नया दौर शुरू किया है, जहां तुष्टिकरण की जगह जवाबदेही, पारदर्शिता और विकास ने ले ली है. नड्डा ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को दमदार सरकार बताया और कहा कि ये मजबूत फैसले लेने और आर्थिक अनुशासन लाने वाली सरकार है.
नड्डा ने कहा, '11 साल पहले देश तुष्टिकरण की राजनीति देख रहा था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने इसे बदलकर जवाबदेही की राजनीति (politics of responsibility) और रिपोर्ट कार्ड की राजनीति की शुरुआत की.'
उन्होंने जोर देकर कहा कि मोदी सरकार ने न्यू नॉर्मल और न्यू व्यवस्था (ऑर्डर) स्थापित किया है. 'यह एक ऐसी सरकार है जो भविष्य को देखकर चलती है. पहले की सरकारें भ्रष्टाचार में डूबी थीं और तुष्टिकरण में विश्वास करती थीं, लेकिन हमने नकारात्मकता से सकारात्मकता की ओर कदम बढ़ाया है.'
'मोदी है तो मुमकिन है'
नड्डा ने कहा कि आज भारत का आम नागरिक ये मानता है कि 'मोदी है तो मुमकिन है.' उन्होंने सरकार की तीन मुख्य उपलब्धियों पर प्रकाश डाला: विकास, आविष्कार, और इनोवेशन (नवाचार).
उन्होंने कहा, 'हमारी नीतियों में परफोम (perform), रिफॉर्म (reform) और ट्रांसफार्म (transform) का मंत्र दिखता है. हमने 'सबका साथ, सबका विश्वास, सबका प्रयास' के सिद्धांत को अपनाया है.'

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.










