
आपको भी आया ये मैसेज तो हो जाएं सावधान, एक गलती से खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट
AajTak
पीआईबी ने एक Tweet में एसबीआई के ग्राहकों को उस मैसेज को लेकर आगाह किया है, जिसमें लोगों से कहा जा रहा है कि उनका बैंक अकाउंट ब्लॉक हो गया है. दरअसल ये मैसेज फ्रॉड करने वाले लोग भेज रहे हैं. पीआईबी ने लोगों से कहा है कि वे इस मैसेज का रिप्लाई नहीं करें.
डिजिटल होती इकोनॉमी (Digital Economy) में बैंकिंग फ्रॉड (Banking Fraud) के खतरे बढ़ गए हैं. लोगों के बैंक अकाउंट (Bank Account) से पैसे उड़ाने वाले ठग अलग-अलग हथकंडे अपनाते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एसबीआई के ग्राहकों (SBI Customers) को फेक मैसेज भेजा जा रहा है. सरकार ने लोगों को सावधान करते हुए कहा है कि ये मैसेज बैंक से नहीं भेजे जा रहे, बल्कि शातिर ठगों का गिरोह यह काम कर रहा है. सरकार ने लोगों से इस मैसेज को तुरंत डिलीट कर देने को कहा है.
मैसेज में दिए लिंक पर न करें क्लिक
पीआईबी ने एक Tweet में एसबीआई के ग्राहकों को उस मैसेज को लेकर आगाह किया है, जिसमें लोगों से कहा जा रहा है कि उनका बैंक अकाउंट ब्लॉक हो गया है. दरअसल ये मैसेज फ्रॉड करने वाले लोग भेज रहे हैं. पीआईबी ने लोगों से कहा है कि वे इस मैसेज का रिप्लाई नहीं करें. अगर कॉल पर बैंक अकाउंट लॉक होने की बात कही जाए तो रिस्पॉन्ड नहीं करें. मैसेज में अगर किसी लिंक पर क्लिक करने कहा गया है तो ऐसा बिलकुल नहीं करें.
इस ईमेल पर तत्काल करें रिपोर्ट
पीआईबी ने एक Tweet में कहा, 'एक मैसेज सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि आपका एसबीआई अकाउंट ब्लॉक हो गया है. यह फेक मैसेज है. अगर आपको भी ऐसा कोई मैसेज मिला है तो report.phishing@sbi.co.in पर तुरंत जानकारी दें. बैंक इस पर तत्काल एक्शन लेगा. अगर कोई ईमेल या मैसेज से पर्सनल या बैंकिंग डिटेल मांगे तो भूलकर भी देने की गलती न करें.'
फेक मैसेज में कई सारी गलतियां

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, एक हफ्ते में दूसरी बार बड़े आउटेज का शिकार हुआ. शुक्रवार को भारत, अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों में करोड़ों यूजर्स को प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई. कई लोगों को लॉगिन पर खाली स्क्रीन दिखी. आउटेज की वजह अब तक साफ नहीं है.

कारों में दिए जाने वाले बड़े-बड़े टचस्क्रीन खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसी कई रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी है कि, सामान्य डैशबोर्ड की तुलना में ऐसी फीचर पैक्ड टचस्क्रीन वाले डैशबोर्ड ड्राइवर को ज्यादा डिस्ट्रैक्ट करते हैं. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि, कहीं हम कारों को स्मार्ट बनाने के चक्कर में खतरा तो मोल नहीं ले रहे हैं.

Aaj 17 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 17 जनवरी 2026, दिन- शनिवार , माघ मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि , मूल नक्षत्र 8.12 बजे तक फिर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, चंद्रमा- धनु में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.10 बजे से दोपहर 12.52 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.53 बजे से सुबह 11.12 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.










