
आत्महत्या करना चाहती थीं 'दीया और बाती हम' फेम Surbhi Tiwari, बोलीं- मोटी कहते थे ससुराल वाले, खाने-पीने पर लगाई पाबंदी
AajTak
Surbhi Tiwari: सुरभि तिवारी ने अपने पति और ससुराल वालों को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. सुरभि ने बताया कि उन्हें खाने तक की परमिशन नहीं थी और पति बच्चा नहीं करना चाहते थे. सुरभि ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में आपबीती बयां की.
'दीया और बाती हम' और शगुन जैसे महशूर टीवी सीरियल्स में अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों को जीतने वाली एक्ट्रेस सुरभि तिवारी इन दिनों चर्चा में हैं. एक्ट्रेस ने अपने पति प्रवीण कुमार सिन्हा (Praveen Kumar Sinha) और उनके परिवार पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. सुरभि ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में आपबीती बयां की.
बच्चा नहीं चाहते थे एक्ट्रेस के पति
सुरभि तिवारी ने बताया कि साल 2019 में उन्होंने दिल्ली के पायलट प्रवीण सिन्हा से मैरिज ब्यूरो के जरिये शादी की थी. शादी के बाद से ही प्रवीण और सुरभि के बीच मुश्किलें बढ़ने लगीं. उनके खाने-पीने पर पाबंदी लगाने की कोशिश की गई. सुरभि ने बताया- शादी के बाद ही प्रवीण ने बच्चे के लिए मना कर दिया था. वो नहीं चाहता था कि हमारा कोई बच्चा हो, उस वक़्त मुझे लगा अभी शादी हुई है प्रवीण इन सबके तनाव में होगा बाद में सब ठीक हो जाएगा. इसके बाद प्रवीण ने मुझे कई बार दोस्तों से पैसे मांगकर कोई ना कोई बिजनेस शुरू करने के लिए कहा, जिसको मैंने नकार दिया था.
वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं Kubbra Sait, फिर लिया बड़ा फैसला, बोलीं- मैं तैयार नहीं थी
सुरभि को खाने से रोकते थे ससुराल वाले
सुरभि तिवारी ने आगे कहा- वो मेरे को-स्टार्स को अपने बिजनेस के लिए इस्तेमाल करना चाहता था. इसे लेकर मैंने उसे समझाया कि ऐसी कमर्शियल एक्टिविटी के लिए हमें पैसे देने पड़ते हैं और यही कलाकारों की आमदनी का जरिया होता है, जिसके बाद वो धीरे- धीरे बॉडी शेमिंग करने लगे.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











