
आगाज से अंजाम तक... 15 नवंबर से सचिन तेंदुलकर के करियर का खास कनेक्शन
AajTak
15 नवंबर 1989 ...इसी दिन शुरू हुआ सचिन तेंदुलकर का सफर. उन्होंने विश्व क्रिकेट में अपनी अमिट छाप छोड़ी. कीर्तिमानों की झड़ी लगाते हुए कुल 200 टेस्ट मैच खेले.
क्रिकेट के इतिहास में 15 नवंबर बेहद खास तारीख है. इसी दिन 1989 को (ठीक 32 साल पहले) 16 साल 205 दिन के एक लड़के ने कराची के नेशनल स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला था. उस वक्त वह मुश्ताक मोहम्मद और आकिब जावेद के बाद सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाला तीसरा टेस्ट क्रिकेटर था. तब किसी ने सोचा नहीं होगा कि यह लड़का एक दिन 'क्रिकेट का भगवान' कहलाएगा. जी हां! बात हो रही है सचिन रमेश तेंदुलकर की.

शुभमन गिल ने भारत में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. उन्होंने कुल 7 पारियों में गिल ने 578 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 115.6 का रहा है, जो उनकी निरंतरता दिखाता है. स्ट्राइक रेट 115.36 रहा, यानी रन भी तेजी से आए. राजकोट में शुक्रवार की पारी 56 रन (53 गेंद) ने एक बार फिर उनकी फॉर्म साबित की.












